कार की टक्कर में एक ऑटो सवार की मौत, तीन घायल

फरीदाबाद के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में गुरुग्राम नहर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी जिससे ऑटो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार कार चालक की तलाश जारी है

।source of news-danik jagran

 फरीदाबाद। सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के गुरुग्राम नहर रोड पर एक कार ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार तीन युवक घायल हो गए।

सेक्टर-58 थाने में दी शिकायत में सेक्टर-4 पटेल नगर निवासी अंकुश ने बताया कि 16 जून की रात 11 बजे वह खाना लेने के लिए ऑटो से सेक्टर-25 जा रहा था। ऑटो में वह, छोटू, निरंजन, दीपक सवार थे। वे नहर किनारे वाली सड़क पर सोहना रोड से सेक्टर-25 की तरफ जा रहे थे। एक कार ने उनके ऑटो को सामने से टक्कर मार दी।टक्कर लगते ही ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वे सभी घायल हो गए। मौके पर जाकर देखा तो दीपक की मौत हो चुकी थी। जबकि तीनों घायल हो गए। उन सभी को काफी चोटें आई हैं।

टक्कर लगते ही ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वे सभी घायल हो गए। मौके पर जाकर देखा तो दीपक की मौत हो चुकी थी। जबकि तीनों घायल हो गए। उन सभी को काफी चोटें आई हैं।

ऑटो को टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार हो गया। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

टक्कर लगते ही ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वे सभी घायल हो गए। मौके पर जाकर देखा तो दीपक की मौत हो चुकी थी। जबकि तीनों घायल हो गए। उन सभी को काफी चोटें आई हैं।ऑटो को टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार हो गया। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related Posts

मनीषा के मर्डर के बाद उबला हरियाणा: सड़क पर उतरे लोग, हाईवे किया जाम; CBI करेगी जांच, CM ने देर रात किया एलान

शिक्षिका मनीषा की मौत के मामले ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया। पुलिस द्वारा मनीषा की मौत को आत्महत्या बताने को झूठा बताते हुए मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने…

Haryana Teacher Manisha Murder Case: 7 दिन, 7 सवाल, 3 बार पोस्टमार्टम और लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड में क्या नया ट्वीस्ट आया, जिससे उलझी गुत्थी

Haryana Teacher Manisha Murder Case Latest Updates: मनीषा हत्याकांड में नया ट्वीस्ट आया है. पुलिस का दावा है कि मनीषा ने कीटनाशक खाया था और गला जानवरों ने नोचा था.…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *