एक और ‘सोनम’ बेवफा…महिला ने पति को छोड़ा; प्रेमी संग रहने का फैसला

बल्लभगढ़ में एक महिला को पुलिस ने उसके प्रेमी के घर से छुड़ाया पर उसने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। महिला ने कोर्ट में कहा कि वह अपने पति के बजाय प्रेमी के साथ रहना चाहती है क्योंकि उसका पति उसे मारता-पीटता है। पति ने फिरौती का आरोप लगाया था पर महिला ने बंधक होने से इनकार किया। पुलिस ने महिला को प्रेमी के साथ जाने दिया।

बल्लभगढ़। एक व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए छांयसा थाना पुलिस अपने क्षेत्र के एक गांव की महिला को लखीमपुर उत्तर प्रदेश प्रेमी के घर से ले तो आई, पर महिला ने पति संग रहने से इन्कार कर दिया।sourceof news-danikjagran

पुलिस ने महिला को 164 के बयान दर्ज कराने के लिए सेक्टर-12 इलाका मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया था। थाना प्रभारी सुरेश कुमार के अनुसार महिला ने अपने बयान में कोर्ट में स्पष्ट रूप से कह दिया कि वह अपने पति के बजाय उस व्यक्ति के साथ रहना चाहती है।

जिसके खिलाफ उसके पति ने बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया था। महिला ने कहा कि उसे उसका पति और बेटा मारते-पीटते हैं। वह आरोपित प्रेमी के साथ अपनी स्वेच्छा से रह रही है। उसे कोई बंधक नहीं बनाया गया है।

यह बता दें कि एक व्यक्ति ने थाना छांयसा पुलिस को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के संधारा गांव के रहने वाले कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी को बंधक बनाकर रखा हुआ है। उसे छोड़ने के बदले पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में मामला दर्ज कराया था।

शिकायतकर्ता पति ने यह भी कहा था कि वह अपनी पत्नी को लेने के लिए गया तो आरोपितों ने उसे धमकी दी कि यदि कहीं पर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया तो वह उसे और उसकी पत्नी को जान से मार देंगे।

शिकायतकर्ता पति ने यह भी कहा था कि वह अपनी पत्नी को लेने के लिए गया तो आरोपितों ने उसे धमकी दी कि यदि कहीं पर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया तो वह उसे और उसकी पत्नी को जान से मार देंगे।

थाना प्रभारी सुरेश कुमार का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और उसकी पत्नी को वहां से ले आई और कोर्ट में पेश किया, पर महिला ने पति संग रहने से इन्कार कर दिया। मजबूरन पुलिस ने महिला को प्रेमी को ही सौंप दिया।

Related Posts

मनीषा के मर्डर के बाद उबला हरियाणा: सड़क पर उतरे लोग, हाईवे किया जाम; CBI करेगी जांच, CM ने देर रात किया एलान

शिक्षिका मनीषा की मौत के मामले ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया। पुलिस द्वारा मनीषा की मौत को आत्महत्या बताने को झूठा बताते हुए मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने…

Haryana Teacher Manisha Murder Case: 7 दिन, 7 सवाल, 3 बार पोस्टमार्टम और लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड में क्या नया ट्वीस्ट आया, जिससे उलझी गुत्थी

Haryana Teacher Manisha Murder Case Latest Updates: मनीषा हत्याकांड में नया ट्वीस्ट आया है. पुलिस का दावा है कि मनीषा ने कीटनाशक खाया था और गला जानवरों ने नोचा था.…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *