Faridabad Crime: हमलावरों ने लोहे की रॉड से किए ताबड़तोड़ वार, एक लाख रुपये और मोबाइल भी छीन ले गए आरोपी

हरि विहार में एक प्लॉट पर कब्जा करने के इरादे से दर्जन भर हमलावरों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। डंडे और लोहे की रॉड से किए गए इस हमले में कई लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित सुदेश के अनुसार हमलावर उनसे एक लाख रुपये और मोबाइल फोन भी छीन ले गए।

बल्लभगढ़। हरि विहार में प्लाट पर कब्जा करने की नीयत से एक दर्जन हमलावरों ने मालिक व उसके परिवार पर ईंट, पत्थर, लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कराना गांव जिला पलवल निवासी सुदेश ने बताया कि उसका हरि विहार आदर्श नगर में 75 वर्ग गज का प्लॉट है।

प्लॉट पर जबरन कब्जा करने का प्रयास

23 मार्च को कुछ लोगों ने इस प्लॉट पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया। आरोपियों के खिलाफ आदर्श नगर थाने में केस भी दर्ज है। सुदेश ने बताया कि 29 अप्रैल को वह अपने प्लॉट पर चिनाई करवा रही थी।

मौके पर उसका पति सतपाल, बेटा निखिल, भूपेंद्र व देवर अतर सिंह भी मौजूद थे। दोपहर 12 बजे ममता, सुमन, आशा, विनेश, प्रवेश, लाला, बंटी, देव, राज, आकाश, अन्नू, आकाश उर्फ ​​टेडी, गोलिया, कृष्ण, मयंक, पीयूष, हर्ष सोलंकी, पुनीत, हेमंत फौजी, कृष्ण व अन्य लोग लाठी-डंडे, बैट, लोहे की रॉड व ईंट-पत्थर से लैस होकर आए।

उन्होंने जान से मारने की नीयत से उन पर हमला कर दिया। इस दौरान सुदेश, उसके बेटे निखिल और भूपेंद्र के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया और पैरों में सुआ भी घोंप दिया गया। यहां से जब वे अपने गांव जाने लगे तो हमलावरों ने उनका रास्ता रोक लिया।

Source of news-Dainik Jagran

हमलावरों ने उसके देवर अतर सिंह और पति सतपाल को भी घायल कर दिया। वारदात में बेटा बंटी और लाला भी घायल हो गए। हमलावर उसके पर्स से एक लाख रुपये और मोबाइल फोन छीन ले गए। लहंडोला निवासी गौरव ने अपनी कार से उनका रास्ता रोक लिया और शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

सभी घायलों का बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया है। सुदेश की शिकायत पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:यमुनानगर में तौफिक ने 17 वर्षीय छात्रा से किया रेप, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी लगा आरोप; पुलिस ने दबोचा

Related Posts

कुरुक्षेत्र में CM आवास का घेराव करेंगे किसान’, लखविंदर औलख बोले- हमारी मांग पर हरियाणा सरकार ने नहीं किया विचार

भारतीय किसान एकता के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने घोषणा की है कि 1 सितंबर को कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। उन्होंने सरकार पर किसानों की…

गुरुग्राम में रोहित गोदारा गैंग के साथ STF की मुठभेड़, दो शूटर घायल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े तार

गुरुग्राम में बहादुरगढ़ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और रोहित गोदारा गैंग के दो शूटरों के बीच मुठभेड़ हुई। सेक्टर 10 में हुई इस मुठभेड़ में नितिन और यशपाल नामक दो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *