मौसम का पड़ने लगा सेहत पर असर, अस्पतालों में बढ़े डायरिया और बुखार के मामले; बरतें ये सावधानियां

पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव के कारण फरीदाबाद में बुखार, डायरिया और सांस संबंधी बीमारियों के मामले बढ़ गए हैं, जिससे बच्चे विशेष रूप से प्रभावित हैं। बादशाह खान अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सावधानी बरतने, हल्का और सुपाच्य भोजन (जैसे दही, छाछ, नारियल पानी, खिचड़ी) खाने तथा पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है।  

 फारदाबाद। पिछले चार-पांच दिनों से मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। हल्की बूंदाबांदी, वर्षा तो कभी तेज धूप निकल रही है। ऐसे में मौसम का सेहत पर असर पड़ने लगा है। बुखार, डायरिया, सिर दर्द, पेट तथा सांस संबंधी तकलीफ के मामले सामने आ रहे हैं। इनमें बच्चों की संख्या अधिक है।source of news-danikjagran

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि सेहत के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है। रविवार को अधिकतम 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल के आपातकालीन विभाग में 24 घंटे में विभिन्न बीमारियों के 180 से अधिक मरीज आ रहे हैं। इन दिनों अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन अलग-अलग बीमारियों के लगभग 2400 मरीज आ रहे हैं।

केस स्टडी- सीकरी निवासी मुकेश कुमार की बेटी उमंग को बुखार व डायरिया होने पर तीन दिन पहले भर्ती कराया गया था। ऐसे ही वरुण का भी यहां अस्पताल में बुखार का इलाज चल रहा है। चक्कर आने व डायरिया होने पर राहुल कॉलोनी निवासी मोनिका तथा दो नंबर निवासी वरिष्ठ नागरिक अजय को सांस की तकलीफ होने पर इलाज चल रहा है।  जब तापमान तेजी से बढ़ता है तो ऐसे में बच्चों, बड़ों और बुज़ुर्गों के लिए आहार के मामले में विशेष ध्यान देना चाहिए।

आहार का रखें खास ख्याल

  • दही, छाछ और नारियल पानी पीयें।
  • हल्का खाना बेहतर रहता है।
  • खिचड़ी, दलिया और उबली सब्जियां उपयोगी है।
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए, साथ ही बाहर निकलते समय हल्के सूती कपड़े पहनें।
  • बच्चों को ऐसे खाद्य पदार्थ देने चाहिए, जिससे ऊर्जा र्जा मिले।
  • ताजा और हल्का खाना खाएं।

Related Posts

दीपावली से पहले हवा में घुला जहर, गुरुग्राम में 267 पर पहुंचा AQI; प्रदूषण बढ़ने की वजह आई सामने

दीपावली से पहले गुरुग्राम की हवा जहरीली हो गई है, AQI 267 तक पहुंच गया है। प्रदूषण बढ़ने के कई कारण हैं, जिनमें टूटी सड़कें, निर्माण स्थलों पर धूल, ट्रैफिक…

एएसआई ने दी जान: ‘पत्नी IAS… रिश्तेदार MLA, कुछ न बिगड़ेगा’, संदीप के नोट में ADGP पर लिखीं ये चार अहम बातें

रोहतक के एएसआई ने एडीजीपी वाई पूरण कुमार को भ्रष्ट बताकर आत्महत्या कर ली। एएसआई संदीप लाठर मंथली मांगने में एडीजीपी के गनमैन को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *