Himachal: पीएम मोदी के दौरे के बीच मंडी में अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, मरीज बाहर निकाले, VIDEO

मंडी। Bomb Threat in Himachal, हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। प्रशासन ने एहतियातन पूरा परिसर खाली करवाया दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हिमाचल दौरे के बीच इस तरह धमकी से सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं।

अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को भी बाहर निकाला गया। बम की धमकी के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मरीज अस्पताल भवन से दूर पेड़ की छाया में स्ट्रेचर और व्हील चेयर पर बैठाए गए हैं।

दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गए हैं। मंडी से क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है। अस्पताल परिसर की तलाशी की जा रही है।

बताया जा रहा है अस्पताल प्रशासन को सुबह मेल पर यह धमकी मिली। मेडिकल काॅलेज प्राचार्य को यह मेल आई, जिसमें पूरे अस्पताल परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

बम की धमकी मिलते मची अफरा-तफरी
कॉलेज प्राचार्य को ई-मेल के जरिये अस्पताल परिसर को उड़ाने की धमकी मिली। सुबह ई-मेल की जानकारी मिलते ही मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल परिसर को खाली करवा दिया गया। प्रशासन व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई है। मंगलवार सुबह जब प्राचार्य डीके वर्मा कालेज पहुंचे तो उन्होंने अपनी ई-मेल में धमकी भरी मेल देखी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। एहतियात के तौर पर तुरंत प्रभाव से कालेज को खाली करवाने की प्रक्रिया आरंभ की गई है।

पार्किंग में खड़े वाहन भी बाहर निकाले
नेरचौक मेडिकल काॅलेज चार मंजिला भवन पूरी तरह से बंद है। इसकी तलाशी के लिए पुलिस, क्यूआरटी, दमकल विभाग के साथ-साथ अन्य जवान भी तैनात हैं और स्नीफर डाॅग की मदद भी ली जा रही है। अस्पताल परिसर व पार्किंग में खड़े वाहनों को भी बाहर निकाल दिया गया है। मरीजों को भी तलाशी अभियान पूरा होने तक अस्पताल के बाहर ही रहेगा।

300 से ज्यादा मरीज उपचाराधीन
नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वर्तमान में 300 से ज्यादा मरीज उपचाराधीन हैं। इसके अलावा रोजाना यहां एक हजार से ज्यादा ओपीडी रहती है। बम की धमकी के बीच मरीजों को भी परेशान होना पड़ा है।

Source of News:- jagran.com

इससे पहले भी मिल चुकी हैं बम की धमकियां
बता दें इससे पहले उपायुक्त कार्यालय मंडी सहित राज्य सचिवालय शिमला व विभिन्न जिलों के उपायुक्त कार्यालयों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय कुछ नहीं मिला था। अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।

Related Posts

Himachal Rain: भारी बारिश से 6 NH सहित 1286 सड़कें बंद, ये 4 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित; नौ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

Himachal Pradesh Rain हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिससे नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। सड़कों के बंद होने और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त…

Himachal Rain: शिमला में आफत की बारिश, छह लोग मलबे की चपेट में आए; पेड़ गिरने से चकनाचूर हुई गाड़ियां, VIDEO

Himachal Pradesh Rain शिमला में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसान हुआ है। टूटीकंडी के समीप पांजडी में पेड़ गिरने से कई गाड़ियां…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *