Banke Bihari Temple News: ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी कोशिशें की जा रही हैं. आईआईटी रुड़की द्वारा सर्वेक्षण, बैंक अधिकारियों के साथ बैठक, हेल्थ और सुरक्षा सुविधाओं की समीक्षा और मंदिर के वित्तीय लेनदेन पर नियंत्रण जैसी कई पहलें मंदिर प्रबंधन व कमेटी द्वारा की जा रही हैं.
मथुरा: ब्रज भूमि भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली है. यहां का कण-कण कान्हा की अठखेलियों का गवाह है. 84 कोस की ब्रज यात्रा हो या फिर यहां के तीज त्योहार सभी को मनाने का अलग ही अंदाज है. वृंदावन के सुप्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर भी भक्तों की भक्ति से सराबोर रहता है. ऐसे में यहां आए दिन बदलाव होते रहते हैं. वहीं बड़ी संख्या में चढ़ावा भी चढ़ता है. अब आईआईटी रुड़की की टीम जल्द ही श्री बांकेबिहारी मंदिर के सर्वेक्षण के लिए आएगी. उसकी रिपोर्ट के आधार पर मंदिर में श्रद्धालुओं के हित में काम किए जाएंगे. ये टीम अपनी रिपोर्ट 10 में पेश करेगी. ये टीम ये भी बताएगी कि मंदिर में कितना चढ़ावा आया, कहां है… इसके अलावा, मंदिर प्रबंधन और हाई पावर्ड कमेटी ने दर्शनार्थियों के लिए समय निर्धारण पर भी सहमति बनाई है. यह नई व्यवस्था तीन नवंबर से लागू होगी.’
Source of News:- news18.com
कमेटी की बैठक में कई अहम फैसले
वृंदावन के लक्ष्मण शहीद स्मारक भवन में कमेटी अध्यक्ष एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस अशोक कुमार की अध्यक्षता में तीन घंटे चली बैठक में मंदिर प्रबंधन से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इसमें परिसर के अंदर रेलिंग लगाने, मंदिर के तहखाने का निरीक्षण, प्रांगण में खाली स्थान की अनियमितताओं की जांच करने के लिए त्रिसदस्यीय समिति की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा शामिल रही. बैठक में हलवाई लगाने, रोज होने वाले खर्च की प्रक्रिया, वास्तुकार सदस्य की नियुक्ति, ठाकुरजी के लाइव दर्शन प्रसारण के आवेदनों पर भी निर्णय लिए गए. साथ ही मंदिर के जमा खातों को एमओडी में स्थानांतरित करने और निजी बैंकों से सार्वजनिक बैंकों में धनराशि ट्रांसफर करने पर भी चर्चा हुई. गोलक खोलने की प्रगति रिपोर्ट पर भी बैठक में विचार किया गया.






