Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने किया 4 करोड़ रुपये लेने का फैसला, सैनी सरकार ने दिए थे तीन ऑप्शन, जानें

Vinesh Phogat News: पिछले साल ओलंपिक के फाइनल में डिस्क्वॉलिफाई होने के बाद हरियाणा सरकार ने रेसलर विनेश फोगाट को मेडलिस्ट जैसे सम्मान देने की घोषणा की थी। पॉलिसी के तहत सरकार ने उन्हें तीन ऑप्शन दिए। ए ग्रेड सरकारी नौकरी, 4 करोड़ कैश या कीमती प्लॉट। विधायक बन चुकी विनेश ने इन विकल्पों में से 4 करोड़ कैश लेने पर सहमति दी।

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा की सदस्य और पूर्व ओलंपिक रेसलर विनेश फोगाट ने सैनी सरकार की ओर से ऑफर किए गए चार करोड़ लेने का फैसला किया है। हरियाणा की स्टेट स्पोर्टस पॉलिसी के तहत विनेश को तीन विकल्प दिए गए थे, जिसमें से उन्होंने कैश लेने पर रजामंदी दी। उन्होंने मंगलवार को स्पोर्टस डिपार्टमेंट को पत्र लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी।

source of news : Navbharat times

ओलंपिक में हुई थीं डिक्वालीफाई

जुलाना की विधायक विनेश फोगाट को पिछले साल ओलंपिक में 50 किलोग्राम रेसलिंग कैटिगरी के फाइनल से 100 ग्राम बढ़े वजन के कारण डिस्क्वॉलिफाई किया गया था। इसके बाद पूरे देश में उनके लिए सहानुभूति की लहर उठी थी। तब नायब सिंह सैनी ने विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी जितना सम्मान देने का ऐलान किया था। सीएम ने कहा था कि वह विनेश का सम्मान कम नहीं होने देंगे। ओलंपिक से लौटने के बाद विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो गई और विधानसभा चुनाव में जुलाना क्षेत्र से जीत गईं। विनेश कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भी काफी चर्चित रहीं थीं।

सरकार ने दिए थे तीन विकल्प

विधानसभा चुनाव के बाद यह कयास लगने लगे थे कि बीजेपी सरकार अपने वादे को पूरा करने में रुचि नहीं दिखाएगी। 25 मार्च को हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें सैनी सरकार ने वादे के मुताबिक विनेश फोगाट को ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता की तरह सुविधा देने का फैसला किया। स्टेट स्पोर्टस पॉलिसी के तहत विनेश फोगाट को तीन विकल्प दिए गए। पहला, चार करोड़ नकद राशि, दूसरा ग्रुप ए की सरकारी नौकरी और तीसरा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के तहत एक प्लॉट।

चार करोड़ की धनराशि चुनीं

हरियाणा सरकार अपनी पॉलिसी के तहत ओलंपिक मेडलिस्ट को खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर-लेवल का पद देती है। कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम सैनी ने कहा था कि चूंकि विनेश फोगाट अब एक विधायक हैं, इसलिए सरकार ने उनसे यह पूछने का फैसला किया है कि वह कौन सा लाभ लेना चाहेंगी। फोगाट फैमिली के एक सदस्य ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को खेल विभाग को पत्र लिखकर अपने फैसले के बारे में बता दिया है। उन्होंने पहले विकल्प चार करोड़ की धनराशि को चुना है। बताया गया है कि विनेश फोगाट अभी एमएलए हैं, इसलिए वह सरकारी नौकरी नहीं कर सकती हैं। नकद पुरस्कार से उन्हें अपनी जरूरत के अनुसार प्लॉट खरीदने की आजादी मिलेगी।

Related Posts

अनुराग कश्यप को केंद्रीय मंत्री सतीश दुबे ने लगाई लताड़, डायरेक्टर ने ब्राह्मणों के खिलाफ उगली थीं कड़वी बातें

अनुराग कश्यप पर केंद्रीय मंत्री सतीश दुबे ने गुस्सा निकाला है और लताड़ लगाई है। अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय पर एक विवादित कमेंट किया था, जिस पर बवाल मचा…

अमेरिका रिटर्न बिजनसमैन बन गया जोमैटो का डिलीवरी बॉय और जल गई दिमाग की बत्ती, फिर क्या हुआ…

नई दिल्ली: जिंदगी में कई बार मुश्किल दौर आता है। ऐसे में हम अक्सर ध्यान भटकाने वाली चीजें ढूंढते हैं। कुछ लोग घूमने जाते हैं, तो कुछ छुट्टी लेते हैं।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *