फरीदाबाद में बेकाबू होकर पलटा ट्रक:सड़क पर बिखरी चने की बोरियां, ड्राइवर को आई नींद की झपकी, दो घायल

फरीदाबाद में देर रात चने की बोरियों से लदा एक ट्रक अचानक बेकाबू होकर सीकरी फ्लाईओवर पर पलट गया। ट्रक राजस्थान के मंडावा से दिल्ली की ओर जा रहा था। हादसे में ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोट ही आई हैं।

हादसा नेशनल हाईवे पर रात करीब 2 बजे हुआ। बताया जाता है कि ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर को नींद की झपकी आई थी। जिससे ट्रक हाईवे के बीच बने डिवाइडर की ग्रिल से जा टकराया और ग्रिल को तोडता हुआ पलट गया।

हाईवे पर बिखरा चना

ट्रक में लदी चने की सैकड़ों बोरियां पलटने के बाद हाईवे पर बिखर गईं, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सुबह ऑफिस और स्कूल के समय में यह जाम और भी लंबा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी, स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची

क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया

कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा क्रेन मौके पर बुलाई गई और ट्रक को सीधा कर साइड में खड़ा किया। वहीं बोरियों को मजदूरों की मदद से एक अन्य ट्रक में लोड कर जाम की स्थिति को नियंत्रित किया।।

source of news-Dainik Bhaskar

ड्राइव और क्लीनर की हालत सामान्य

ट्रक के पलटने के दौरान उसमें सवार ड्राइवर और कंडक्टर को हल्की चोटें आई हैं। दोनों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और उनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है। गनीमत रही कि हादसे के समय हाईवे पर ट्रैफिक अपेक्षाकृत कम था, जिससे किसी अन्य वाहन या व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

6 क्विंटल चने हुए खराब

घटनास्थल पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस से ASI अनिल कुमार ने बताया कि ट्रक राजस्थान नंबर का था और इसमें चने की भारी बोरियां लोड थीं, जिन्हें दिल्ली ले जाया जा रहा था। ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। दुर्घटना में 5 से 6 क्विंटल चना सड़क पर फैल गया।

ट्रैफिक पूरी तरह से सामान्य

फिलहाल हाईवे पर ट्रैफिक पूरी तरह सामान्य कर दिया गया है और दुर्घटना के सही कारणों की की जा रही है। ट्रक ड्राइवर से पूछताछ में देखा जा रहा है कि कहीं ट्रक में कोई तकनीकी खराबी तो नहीं थी।

यह भी पढ़ें–फरीदाबाद में मिला व्यक्ति का शव:पेड़ की टहनी तोड़ने गए युवक ने प्लॉट में पड़ा देखा, पास में रखी थी लाठी

Related Posts

Faridabad News: मानसून से पहले नालों से अतिक्रमण हटाने की तैयारी, 100 से अधिक लोगों को नोटिस जारी, होगी तोड़फोड़

फरीदाबाद नगर निगम मानसून से पहले नालों से अतिक्रमण हटाने की तैयारी में है। लकड़पुर के बाद अब एसी नगर के नाले से अवैध निर्माण हटाया जाएगा। निगम ने 100…

फरीदाबाद में 9वीं की छात्रा से रेप:गाड़ी में बैठाकर सुनसान जगह ले गए, फिर स्कूल के बाहर छोड़ा; 36 घंटे में 2 गिरफ्तार

फरीदाबाद में दो युवकों ने नौवीं की नाबालिग छात्रा से रेप किया। पुलिस ने इस मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने रास्त में छात्रों को खींचकर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *