सिंगापुर में बढ़ रहा भारतीयों का कद, पीएम लॉरेंस वोंग ने जमकर की तारीफ; किया बड़ा ऐलान

सिंगापुर में चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। चुनाव से पहले प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने बड़ा ऐलान कर दिया है। पीएम वोंगे ने कहा कि इस बार पीपुल्स एक्शन पार्टी चुनाव में भारतीय मूल के उम्मीदवारों को उतारेगी।

source of news – indiatv.in

सिंगापुर: सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने यहां रहने वाले भारतीयों की सराहना की है। व्यवसाय और उद्योग सहित कई क्षेत्रों में भारतीय समुदाय के लोगों के योगदान को स्वीकारते हुए पीएम वोंग ने कहा कि सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) आगामी आम चुनाव में भारतीय समुदाय के लोगों को भी उतारेगी। भारतीय समुदाय के साथ संवाद के दौरान पीएम वोंग ने कहा, ‘‘आप (भारतीय समुदाय) एक छोटा समुदाय हो सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से सिंगापुर में आपका योगदान और आपका प्रभाव बिल्कुल भी छोटा नहीं है।’’

‘आपकी कहानी सिंगापुर की कहानी है’

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार ने वोंग के हवाले से कहा, ‘‘वास्तव में, मैं कहूंगा कि आप पहले से ही सिंगापुर की भावना का प्रतिबिंब हैं। आपकी कहानी सिंगापुर की कहानी है।’’ वोंग ने सिंगापुर में व्यापार, उद्योग और सरकार सहित कई क्षेत्रों में देश के लिए भारतीयों के योगदान को सराहा। पीएम वोंगे ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए पीएपी से नए भारतीय उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। पीएम ने इस बारे में ना तो ज्यादा जानकारी दी और ना ही किसी का नाम बताया।

ये हैं बड़े चेहरे

भले ही पीएम वोंग ने किसी का नाम नहीं बताया है लेकिन मीडिया में आई खबरों के अनुसार, हाल में नेताओं के साथ देखे गए नए चेहरों में ‘एजेंसी फॉर इंटीग्रेटेड केयर’ के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश वासु दास, ‘लॉ फर्म टीटो इसाक एंड कंपनी’ के प्रबंध भागीदार कवल पाल सिंह, ट्रेड यूनियन में बड़ा चेहरा जगतीश्वरन राजो और भारतीय ऑर्थोपेडिक सर्जन हामिद रजाक शामिल हैं।

पहले की गई थी अनदेखी

इससे पहले पीपुल्स एक्शन पार्टी ने सिंगापुर में भारतीय समुदाय की अनदेखी की थी। पार्टी ने 2020 के आम चुनाव में 27 नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा था। लेकिन, इन चेहरों में एक भी भारतीय मूल का उम्मीदवार नहीं था। 2020 में पीएपी के इस फैसले के बाद सिंगापुर में भारतीय समुदाय के प्रतिनिधित्व को लेकर सवाल भी उठने लगे थे। सिंगापुर के एक अखबार की खबर के अनुसार, 2024 में सिंगापुर की आबादी में भारतीय मूल के लोग 7.6 फीसदी थे, जबकि मलेशिया के 15.1 फीसदी और चीन के 75.6 फीसदी थे। (भाषा)

Related Posts

जागरण प्रभाव: अब मंडियों में नहीं जमा होंगे गेहूं के ढे़र, प्रशासन ने उठाया ये कदम

फरीदाबाद में जागरण की खबर अनाज मंडियों का हाल के बाद जिला उपायुक्त हरकत में आए। उन्होंने गेहूं के उठान में तेजी लाने के निर्देश दिए। एसडीएम की देखरेख में…

अब सिर्फ बोझा नहीं उठाएंगे दिल्ली के कुली, रेलवे देने जा रहा है ये खास ट्रेनिंग

New Delhi Railway Station Stampede Crowd नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात हुई भगदड़ के बाद भीड़ प्रबंधन और आपात स्थिति से निपटने के लिए कई कदम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *