अब सिर्फ बोझा नहीं उठाएंगे दिल्ली के कुली, रेलवे देने जा रहा है ये खास ट्रेनिंग

New Delhi Railway Station Stampede Crowd नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात हुई भगदड़ के बाद भीड़ प्रबंधन और आपात स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तर रेलवे राइट्स से अध्ययन कराया जा रहा है जिसके आधार पर स्टेशनों पर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। सहायकों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात हुई भगदड़ को ध्यान में रखकर भीड़ प्रबंधन और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। बड़े स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के स्थायी प्रबंध के लिए उत्तर रेलवे राइट्स से अध्ययन करा रहा है।

उसकी रिपोर्ट के आधार पर स्टेशनों पर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। वहीं, स्टेशन पर काम करने वाले सहायकों (कुली) को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 15 लोगों की मृत्यु हो गई थी। कई लोग घायल हुए थे।

source of news – epaper.jagran

स्टेशन पर तैनात सहायकों ने बचाई थी कई यात्रियों की जान
स्टेशन पर तैनात सहायकों ने कई यात्रियों की जान बचाई थी। दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पुष्पेश रमण त्रिपाठी ने शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सहायकों से मुलाकात की। कहा कि रेलवे स्टेशनों के संचालन में सहायकों की भूमिका महत्वपूर्ण है

सबसे आगे रहते हैं। उन्हें यात्रियों के साथ विश्वास का माहौल बनाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं। उनके विश्राम गृह व अन्य समस्याओं का समाधान करने के साथ ही उनकी कार्य स्थिति को और बेहतर किया जाएगा।

प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण को लेकर अधिकारी ने कही ये बात

जिससे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को लाभ होगा और साथ ही उनके दैनिक जीवन में भी उपयोगी होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक यात्री सेवाएं, स्टेशन निदेशक नई दिल्ली और दिल्ली मंडल के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    फरीदाबाद में महिला का शव दफनाने का मामला: आखिर क्या हुआ था उस रात, जो करनी पड़ गई बहू की हत्या

    फरीदाबाद के रोशन नगर में विवाहिता तन्नू की हत्या कर शव को गड्ढे में गाड़ने के मामले में पुलिस उसके ससुर भूप सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही…

    जागरण प्रभाव: अब मंडियों में नहीं जमा होंगे गेहूं के ढे़र, प्रशासन ने उठाया ये कदम

    फरीदाबाद में जागरण की खबर अनाज मंडियों का हाल के बाद जिला उपायुक्त हरकत में आए। उन्होंने गेहूं के उठान में तेजी लाने के निर्देश दिए। एसडीएम की देखरेख में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *