मुझे समझ नहीं आता… SIR पर ये क्यों बोले जस्टिस सूर्यकांत, सुप्रीम कोर्ट ने मान ली चुनाव आयोग की बात

SC Hearing on Bihar SIR: आरजेडी सहित कई विपक्षी दलों ने डाफ्ट वोटर लिस्ट के खिलाफ दावे और आपत्तियां दर्ज करने की समयसीमा 1 सितंबर से बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया और साफ कहा कि चुनाव आयोग की तय प्रक्रिया ही लागू रहेगी.

बिहार में चुनाव आयोग के विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी दलों को बड़ा झटका दिया है. आरजेडी सहित कई विपक्षी दलों ने डाफ्ट वोटर लिस्ट के खिलाफ दावे और आपत्तियां दर्ज करने की समयसीमा 1 सितंबर से बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया और साफ कहा कि चुनाव आयोग की तय प्रक्रिया ही लागू रहेगी.


सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने विपक्षी दलों से सवाल करते हुए कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि आधार पर इतना ज़ोर क्यों दिया जा रहा है. हम कोर्ट आदेश से आधार को कोई अतिरिक्त वैधानिक दर्जा नहीं दे सकते.’ उन्होंने कहा कि वोटर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में पारदर्शिता ज़रूरी है, लेकिन अदालत चुनाव आयोग की व्यवस्था में अनावश्यक हस्तक्षेप नहीं करेगी.
वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण और कपिल सिब्बल ने आरजेडी की ओर से दलील दी कि बड़ी संख्या में लोग अभी दावे और आपत्तियां दर्ज करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ की स्थिति के चलते लोग आवेदन समय पर नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कोर्ट से समयसीमा 10 सितंबर तक बढ़ाने की अपील की.

हालांकि चुनाव आयोग की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने तर्क दिया कि, ‘अगर तारीखें लगातार बढ़ाई जाएंगी तो यह प्रक्रिया अंतहीन हो जाएगी. आयोग ने पहले ही आदेश का पालन करते हुए सूचियां वेबसाइट और अखबारों में प्रकाशित की हैं. 30 सितंबर के बाद भी दावे और आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी और उन पर विचार होगा.’

कोर्ट में पेश आंकड़ों के अनुसार, अब तक 65 लाख नामों की जांच में सिर्फ 33,326 व्यक्तियों और 25 दलों की आपत्तियां दर्ज की गईं. वहीं 1.34 लाख से अधिक लोगों ने खुद अपना नाम मतदाता सूची से हटाने का आवेदन दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिहार लीगल सर्विस अथॉरिटी पैरा लीगल वॉलंटियर्स को इस प्रक्रिया में सहयोग के लिए लगाए, ताकि मतदाताओं को फॉर्म भरने और आपत्तियां दर्ज कराने में मदद मिल सके. साथ ही अदालत ने स्पष्ट किया कि अंतिम तिथि के बाद भी अगर कोई आवेदन करता है, तो आयोग उस पर विचार करेगा.

Source of News:- news18.com
अदालत ने यह भी दर्ज किया कि आरजेडी और अन्य दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों (BLA) ने बेहद कम आपत्तियां दाखिल की हैं. जस्टिस सूर्यकांत ने टिप्पणी की कि राजनीतिक दलों को केवल समय सीमा बढ़ाने की मांग करने के बजाय अपने प्रतिनिधियों को सक्रिय सहयोग के लिए लगाना चाहिए.

Related Posts

Bihar Chunav 2025: बात बनी या महागठबंधन में ठनी? RJD-कांग्रेस के बीच ’70 का चक्कर’, चेहरे और सीट लड़ाई में कहीं फंस न जाए पेच!

Bihar Chunav 2025: राहुल-तेजस्वी के बीच कई बार मुलाकात हुई लेकिन सीएम फेस पर पेंच बरकरार है. कांग्रेस ने बिहार में अपना गियर बदल दिया है. कांग्रेस ने आरजेडी के…

Bihar Chunav : राहुल गांधी पर उपेंद्र कुशवाहा के बयान के सबब भी और सियासी मायने भी! क्या बढ़ेगा राजनीतिक तापमान?

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मतदाता अधिकार यात्रा ने विपक्ष की ताकत दिखाने की कोशिश की, लेकिन आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *