फरीदाबाद में आबकारी विभाग के अधिकारियों पर हमला:दो घायल, शराब ठेके पर छापेमारी करने गई थी, रेट में हेराफेरी की

फरीदाबाद में मंगलवार शाम उस वक्त हंगामा हो गया जब आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम पर जांच के दौरान लोगों ने हमला कर दिया गया। घटना डीग गांव स्थित एक सरकारी शराब ठेके की है। टीम विभाग के उपायुक्त कृष्ण कुमार और आबकारी अधिकारी बालकृष्ण के नेतृत्व में अवैध बिक्री की जांच के लिए पहुंची थी।

अधिकारियों ने एक नकली ग्राहक को भेजा, जिसे तय रेट से कम यानी ₹50 में देसी शराब दी गई। पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। जब टीम ने ठेके के भीतर की जांच करनी चाही और दरवाजा खोलने को कहा, तो वहां मौजूद कर्मचारी ने फोन करके ठेकेदार ईश्वर दयाल को बुला लिया।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, ईश्वर दयाल अपने बेटों और कुछ अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा और अधिकारियों से गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। मारपीट में उप आयुक्त कृष्ण कुमार और अधिकारी बालकृष्ण घायल हो गए।

पुलिस के आने से पहले आरोपी भागे

अधिकारियों ने जैसे-तैसे खुद को बचाकर डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। दोनों अधिकारियों को बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

source of news-Dainik Bhaskar

बल्लभगढ़ सदर थाना पुलिस ने ईश्वर दयाल, उसके बेटों व अन्य साथियों के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ठेके पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच में जुटी है। थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Posts

बारिश में क्यों हर साल डूबता है गुरुग्राम, जबकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में तो ऐसा नहीं होता?

Gurugram vs Noida-Greater Noida : गुरुग्राम की सबसे बड़ी समस्या यह है कि शहर पहले बन गया, योजना बाद में बनी.. जबकि नोएडा जैसे शहरों में पहले मास्टर प्लान बना,…

गुरुग्राम जमीन घोटाला: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ED ने दाखिल की चार्जशीट

Gurugram Land Deal Case गुरुग्राम लैंड डील मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *