फरीदाबाद में 9वीं कक्षा की छात्रा से रेप:स्कूल जाते समय रास्ते से गाड़ी में बैठाया; छुट्‌टी के समय गेट पर छोड़ फरार

फरीदाबाद में दो युवकों द्वारा नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को सुनसान जगह पर ले जाकर रेप करने का मामला मामला सामने आया है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन किसी आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है। युवक उसे स्कूल जाते हुए गाड़ी में बैठा ले गए और बाद में स्कूल के बाहर छोड़ कर फरार हो गए।

तिगांव थाना प्रभारी राजबीर ने बताया कि नाबालिग लड़की नौवीं कक्षा की छात्रा है। उसने बीते शनिवार को गाड़ी सवार एक युवक द्वारा सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप के आरोप लगाए है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार को स्कूल जा रही थी कि तभी एक गाड़ी सवार दो युवक आए और उन्होंने उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया और सुनसान जगह पर ले गए। वहां पर गाड़ी में सवार एक युवक ने उसके साथ रेप किया।

छुट्‌टी के समय स्कूल के बाहर छोड़ा

पुलिस ने बताया कि रेप करने के बाद आरोपी युवक छात्रा को स्कूल खत्म होने के टाइम पर स्कूल के बाहर ही छोड़कर चले गए। छात्रा के मुताबिक वह दोनों को नहीं जानती नही है। स्कूल तक छोड़ने की बात कहकर उन्होंने छात्रा को गाड़ी में बैठाया था।

source of news-dainik bhaskar

पुलिस ने केस दर्ज किया

थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर अज्ञात गाड़ी सवार युवकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है आरोपियों की तलाश के लिए दो क्राइम ब्रांच की टीम और दो तिगांव थाने की टीमें बनाई गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में एसीपी– डीसीपी से लेकर पुलिस कमिश्नर भी निगरानी बनाए हुए हैं उन्हें के दिशा निर्देश पर इन टीमों का गठन किया गया है। दोनों आरोपी युवकों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Posts

फरीदाबाद में 10 मिनट तक रहा अंधेरा:हाईवे की लाइट रही बंद, सायरन बजाकर हमले से बचाव की ट्रेनिंग दी

फरीदाबाद में आज 10 मिनट तक अंधेरा छाया रहा। जिले में 7 बजकर 50 मिनट से 8 बजे तक ब्लैक आउट रहा। लोगों ने खुद ही घरों की लाइट बंद…

क्या निगम को किसी और हादसे का इंतजार? फाइलों में दबी रह गई फरीदाबाद की यह समस्या

हरियाणा के फरीदाबाद में बेसमेंट संस्थानों पर कार्रवाई ठंडी पड़ गई। निगम के पास एक साल बाद भी कोई रिकॉर्ड नहीं। मानसून में जलभराव से हादसे का खतरा मंडरा रहा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *