फरीदाबाद में मिला व्यक्ति का शव:पेड़ की टहनी तोड़ने गए युवक ने प्लॉट में पड़ा देखा, पास में रखी थी लाठी

फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी चौकी इलाके में खाली पड़े प्लॉट से व्यक्ति का शव मिला है। हांलाकि अभी यह शव किसका है। इसकी कई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।

पुलिस के अनुसार दिलीप नामक युवक देर शाम खाली प्लॉट में पेड़ की टहनी तोड़ने के लिए घुसा था। उसी दौरान उसकी नजर वहां पर पड़े शव पर पड़ी, जिसके बाद युवक ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया।

source of news-dainik bhaskar

करीब 15 दिन पुराना है शव

पर्वतीय कॉलोनी पुलिस चौकी के इंचार्ज महेश शर्मा ने बताया कि मृतक की उम्र 45 से 50 वर्ष के बीच है। शव करीब 15 दिन पुराना है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शव के पास से एक लाठी मिली है।

इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यक्ति दिव्यांग हो सकता है। पुलिस ने आसपास के थानों और चौकियों को सूचित कर दिया है। वे पता लगा रहे हैं कि कहीं कोई व्यक्ति लापता तो नहीं है। शव को पहचान और पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। कानूनी प्रक्रिया के तहत 72 घंटे बाद पोस्टमॉर्टम करके अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related Posts

डबल मर्डर: कोर्ट में पेशी पर जा रहे बाप-बेटे को गोलियों से भूना, हमलावरों ने हाईवे पर 15 गोलियां मार किया कत्ल

डबल मर्डर से सोनीपत जिला दहल उठा। स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने नेशनल हाईवे पर बाप-बेटे को गोलियों से भून दिया।गाड़ी से टक्कर मारकर गिराने के बाद हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां…

खरखौदा में डबल मर्डर: 4 साल पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र को मारी गोली, इलाके में सनसनी

हरियाणा के खरखौदा में पुरानी दुश्मनी के चलते पिता-पुत्र को गोली मार दी गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना चार साल पुरानी रंजिश का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *