फरीदाबाद में मकान मालिक की पिटाई का VIDEO:किराया मांगने पर युवती और महिला ने थप्पड़ मारे; नहीं किया घर खाली

मालिक की युवती और उसकी साथी महिला ने जमकर थप्पड़ों से पिटाई कर दी। इस दौरान गली में मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मकान मालिक के साथ हाथापाई का ये मामला आदर्श नगर का है। जहां मकान मालिक दिनेश के मकान में पिछले कुछ समय से 4-5 महिलाएं किराए पर रह रही थी। मकान मालिक के अनुसार, इन महिलाओं ने कई महीनों से किराया नहीं चुकाया था। बार-बार कहने के बावजूद ये महिलाएं न तो किराया दे रही थीं और न ही मकान खाली कर रही थी।

मकान मालिक को इन महिलाओं की गतिविधियों पर भी शक था। दिनेश ने बताया कि मोहल्ले के कई अन्य निवासियों ने भी शिकायत की थी, कि इन महिलाओं के मकान में संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं, जिनमें देह व्यापार जैसी गतिविधियों का भी संदेह है।

Source of news-Dainik Bhaskar

झगड़ा हुआ सरेआम

सोमवार को मकान मालिक दिनेश ने जब एक बार फिर युवती नेहा, महिला जमुना और उनके साथ रह रहे जयप्रकाश से मकान खाली करने को कहा, तो बातों-बातों में मामला इतना बिगड़ गया कि युवती और महिला ने मकान मालिक से गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई।

इसके बाद दोनों ने दिनेश को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। गली में रहने वाले कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती और महिला मकान मालिक के साथ हाथापाई कर रही हैं।

पुलिस बोली- जांच कर कर रहे

आदर्श नगर थाना प्रभारी नफे सिंह ने बताया कि इस मामले में शिकायत प्राप्त हो चुकी है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद जो भी सामने आएगा उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

शिक्षिका हत्याकांड: ‘उसके कपड़े फटे थे… तेजाब डालकर जलाया गया था चेहरा’; बर्बरता से मारा, पुलिस बनी लापरवाह

Bhiwani Teacher Manisha Murder: भिवानी के लोहारू में शिक्षिका मनीषा हत्याकांड में एसपी का तबादला कर दिया गया है। महिला एएसआई सहित चार कर्मी निलंबित किए गए हैं। थाना प्रभारी…

Female Teacher Murder: शिक्षिका की हत्या के मामले में नया अपडेट… गला रेतकर किया था 19 साल की टीचर का कत्ल

हरियाणा के भिवानी में निजी स्कूल की शिक्षक की हत्या के मामले पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सख्त कार्रवाई की है। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *