फरीदाबाद में 10 मिनट तक रहा अंधेरा:हाईवे की लाइट रही बंद, सायरन बजाकर हमले से बचाव की ट्रेनिंग दी

फरीदाबाद में आज 10 मिनट तक अंधेरा छाया रहा। जिले में 7 बजकर 50 मिनट से 8 बजे तक ब्लैक आउट रहा। लोगों ने खुद ही घरों की लाइट बंद की। इसके अलावा हाईवे की स्ट्रीट लाइट भी बंद रही। इससे पहले जिले में लघु सचिवालय पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल हुई।

सायरन बजाकर लोगों को चेतावनी दी गई। जिसके बाद पुलिस, फायर फायर बिग्रेड सहित रेस्क्यू टीमें पर पहुंची और सचिवालय के अंदर से लोगों को बाहर निकाला और इमरजेंसी के हालातों से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी गई।

Source of news-Dainik Bhaskar

लघु सचिवालय पर युद्ध का सायरन बजाकर जिला प्रशासन ने मॉक ड्रिल की। इस मॉक ड्रिल का मकसद विभागों की तैयारियों का जायजा लेना था। ताकी युद्ध के समय में लोगों का बचाव किया जा सके और किसी भी आपातकालीन हालात से निपटने के लिए सभी विभाग तैयार रहे।

तैयारियों को परखा गया

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि इस मॉक ड्रिल से एयर रेड, आगजनी, सिविल डिफेन्स, सर्च व रेस्क्यू, ऑपरेशन सम्बन्धित तैयारियों को परखा गया है। इस दौरान बिना फोन के संचार सेवाएं जारी रखने, आपातकालीन सेवा जैसे अस्पताल के लिए पावर सप्लाई बैकअप, ग्रामीण स्तर तक हूटर या (सायरन) के जरिए आपातकाल जैसी स्थिति की जानकारी का अलर्ट पहुंचाने की तैयारियों को भी चेक किया गया है।

इस दौरान जिला मुख्यालय, उपमंडल व पुलिस स्तर तक कंट्रोल रूम की वर्किंग जांची की गई है। विशेष रूप से, यह ड्रिल सुरक्षा बलों, चिकित्सा टीमों, नागरिक प्रशासन और स्थानीय नागरिकों के बीच समन्वय को मजबूत करने के लिए इसको आयोजित किया गया है।

Related Posts

क्या निगम को किसी और हादसे का इंतजार? फाइलों में दबी रह गई फरीदाबाद की यह समस्या

हरियाणा के फरीदाबाद में बेसमेंट संस्थानों पर कार्रवाई ठंडी पड़ गई। निगम के पास एक साल बाद भी कोई रिकॉर्ड नहीं। मानसून में जलभराव से हादसे का खतरा मंडरा रहा…

Faridabad News: मानसून से पहले नालों से अतिक्रमण हटाने की तैयारी, 100 से अधिक लोगों को नोटिस जारी, होगी तोड़फोड़

फरीदाबाद नगर निगम मानसून से पहले नालों से अतिक्रमण हटाने की तैयारी में है। लकड़पुर के बाद अब एसी नगर के नाले से अवैध निर्माण हटाया जाएगा। निगम ने 100…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *