
फरीदाबाद में आज एक तेज रफ्तार हाइड्रा ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। घायल बुजुर्ग को बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब 3 घंटे के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। हादसा के प्याली चौक पर हुआ।
source of news-dainik bhaskar
मृतक की पहचान रामनगर निवासी 60 वर्षीय रामप्रसाद के रूप में हुई है। वह एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत थे। मृतक की बहू शशि ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया से दुर्घटना की जानकारी मिली। जब वह अस्पताल पहुंची, तब तक रामप्रसाद की मौत हो चुकी थी।
दो नंबर चौकी इंचार्ज दर्शन के अनुसार, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल में रखा गया है। हादसे के बाद आरोपी चालक हाइड्रा छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हाइड्रा पर लिखे नंबर स्पष्ट नहीं थे। इस संबंध में भी उचित कार्रवाई की जाएगी।