फरीदाबाद में 12 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत:लंबे समय से चल रहे मामलों का होगा निपटारा, सीजेएम बोलीं-कोर्ट का बोझ घटेगा

फरीदाबाद में 12 जुलाई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पिछले लंबित समय से अदालतों में चल रहे मामलों पर सुनवाई कर उनको निपटाने का काम किया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सीजेएम रितु यादव ने बताया कि समय-समय पर इन लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि जो केस लंबे समय से कोर्ट में चल रहें हैं, उनको दोनों पार्टियों के समझौते से निपटाया जा सके। क्योंकि केस में लंबा समय निकल जाने के कारण दोनों को ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इन केसों पर होगी सुनवाई

12 मई को होने वाली इस लोक अदालत में ट्रैफिक चालान केसों का अधिक से अधिक निपटारा , बैंक रिकवरी मामले, मोटर वाहन दुर्घटना दावा (MACT) मामले, पारिवारिक विवाद, दीवानी मामले, फौजदारी जमानती मामले, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामले, बिजली और पानी के बिलों से जुड़े विवाद, राजस्व मामले, और अन्य छोटे-छोटे विवादों का ​​आपसी सहमति से निपटारा किया जाएगा।

source of news-Dainik Bhaskar

कोर्ट का बोझ होगा कम- CJM

सीजेएम रितु यादव ने कहा कि लोक अदालतों में फैसलों के निपटारे से कोर्ट का बोझ भी कम होगा। कोर्ट में दोनों पक्षों को कम समय अपना पक्ष रखने के लिए मिलता है। लेकिन लोक अदालत में दोनों पक्षों को पूरा समय मिलता ,ताकि दोनों के बीच का विवाद सुलझ सकें।

सीजेएम रितु यादव ने आम जनता से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने लंबित विवादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निपटाने के लिए आगे आएं। यह न केवल न्यायिक प्रणाली के बोझ को कम करेगा, बल्कि विवादों का त्वरित और स्थायी समाधान सुनिश्चित करेगा।

Related Posts

फरीदाबाद में AC में आग लगने से 3 लोगों की मौत, एक ही कमरे में सोए पति-पत्नी और बेटी का दम घुटा

Faridabad AC Blast फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एक दुखद घटना घटी जहां एसी में आग लगने से पति-पत्नी और उनकी बेटी की दम घुटने से मौत हो गई।…

मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली गिरफ्तार, सात लाख का इनामी बदमाश कंबोडिया से लाया गया भारत

कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल बादली जिस पर सात लाख रुपये का इनाम था को एसटीएफ ने कंबोडिया से डिपोर्ट कराकर गिरफ्तार कर लिया है। मैनपाल बादली को 10 दिन पहले कंबोडिया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *