
फरीदाबाद में बारिश के चलते NHPC चौक के पास ग्रीन फिल्ड अंडरपास में पानी भर गया। पानी भर जाने से एक कार डूब गई, गनीमत रही कि ड्राइवर ने कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। टैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला।
शुक्रवार की सुबह 4 बजे से ही लगातार बारिश के चलते ग्रीन फिल्ड अंडरपास में कई फीट पानी भर गया। बारिश के चलते सीवरेज भी ओवरफ्लो होकर अंडर पास में एकत्रित हो गया। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर गाड़ी को लेकर पानी में से अंडरपास को पार कर रहा था।
लेकिन पानी में जाने के बाद गाड़ी बंद हो गई, कार ड्राइवर बिना देरी के गाड़ी से बाहर निकल गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को रोकने के लिए अंडरपास के गेट बंद कर दिए।

क्रेन की मदद से कार को निकाला
ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस कर्मचारी जाकिर हुसैन सहायक कर्मचारियों के साथ पानी में उतर गए और क्रेन की मदद से रस्सी से खींचकर कार को बाहर निकाला। पुलिस कर्मचारी जाकिर हुसैन ने बताया कि अभी तक जान की कोई हानि नही हुई है। उन्होंने बताया कि हम सुबह 5 बजे यहां पहुंचे थे, उससे पहले ही कर डूब चुकी थी।Source of news-Dainik Bhaskar
पानी को निकालने का काम जारी, ट्रैफिक डायवर्ट
पुलिस के द्वारा मशीनों की मदद से अंडरपास में भरे पानी को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। पानी निकलने तक वाहनों के रूट को बदल दिया गया है। अंडरपास के दोनों तरफ से गेट बंद कर दिए गए हैं। लेकिन पैदल लोग अंडरपास में बने ब्रिज से होकर निकल रहे हैं। लोग पानी में होकर अपने काम-काज के लिए जा रहे हैं।