ममता सरकार को कलकत्ता HC से झटका, हावड़ा में रामनवमी रैली निकालने की मिली इजाजत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कलकत्ता हाई कोर्ट की ओर से शुक्रवार को ममता सरकार को जोर का झटका लगा है। कोर्ट ने हिंदू संगठन अंजनी पुत्र सेना को हावड़ा में प्रस्तावित रूट पर रामनवमी की रैली निकालने की इजाजत दे दी ।कोर्ट ने छह अप्रैल को रामनवमी की रैली निकालने की अनुमति दे दी है।

Source of News:-jagran.com

कोर्ट ने शर्तों के साथ दी इजाजत

हालांकि, कोर्ट ने हिंदू संगठन को शांतिपूर्ण रैली सुनिश्चित करने के लिए कुछ शर्तें भी लगाई है। जानकारी के मुताबिक, यह रैली नरसिंह मंदिर से शुरू होगी और जीटी रोड से होते हुए हावड़ा मैदान में खत्म होगी।

कोर्ट ने शर्तों में कहा कि रैली में किसी व्यक्ति के पास हथियार नहीं होना चाहिए। झंडे और प्लास्टिक का गदा लेकर लोग जा सकते हैं। रैली के आगे और पीछे पुलिस की गाड़ियां तैनात रह सकती है।

वहीं, कोर्ट ने रैली की टाइमिंग पर भी शर्तें लगाई है। कोर्ट ने कहा कि रैली सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे के बीच निकालनी होगी। रौली में 500 लोग शामिल हो सकते हैं। हावड़ा में रामनवमी की रैली निकाली जाएगी।

यह भी पढ़ें: कोलकाता के Apollo Hospital में तीन साल से भर्ती है महिला, पति ने सुध लेना छोड़ा तो अदालत पहुंचा अस्पताल

Related Posts

भारत को इन भगोड़े कारोबारियों के प्रत्यर्पण का है अब भी इंतजार, विजय माल्या-नीरव मोदी समेत ये हैं टॉप नाम

Fugitive Businessmen Of India: पिछले कुछ सालों में भारत से कई ऐसे कारोबारी फरार हो गए, जिन्होंने भारतीय बैंकों को हजारों करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. जिनके प्रत्यर्पण का…

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर RJD और कांग्रेस के बीच कल अहम बैठक, जानिए किन मुद्दों पर होगी बात?

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) इंडिया ब्लॉक का अहम हिस्सा है। पिछली बार का बिहार विधानसभा चुनाव आरजेडी और कांग्रेस ने मिलकर लड़ा था। इस बार भी बिहार चुनाव को लेकर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *