नाबालिग धमकीबाज: उम्र है 12 साल… इस बीमारी से है पीड़ित, दिल्ली के एक स्कूल और कॉलेज को भेजे थे ये ई-मेल

दिल्ली में बीते तीन दिनों से स्कूलों, कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में एक नाबालिग की पहचान हो गई है। 12 साल के नाबालिग ने धमकी भरे ईमेल किए थे। सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को उड़ाने की धमकी दी थी।

डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज और छावला के सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में द्वारका जिला ने 12 साल के एक नाबालिग की पहचान की है। छानबीन के बाद बुधवार को नाबालिग को दक्षिण दिल्ली से पकड़ा गया। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने नाबालिग की काउंसलिंग करवाई। बाद में उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि नाबालिग मानसिक रूप से बीमार है। उसकी दवाएं भी चल रहीं हैं। उसने अपने मोबाइल फोन से धमकी भरे ईमेल किए थे। हालांकि वह न तो इन स्कूलों में पढ़ता है और न ही उसने जानबूझकर इनको निशाना बनाया है। गूगल पर उसे जो स्कूल व कॉलेज उसे मिला, उसने उनको ईमेल कर दिया।

बुधवार को भी कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि सेंट थॉमस स्कूल में धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। जांच के लिए साइबर सेल के अलावा स्पेशल स्टाफ को लगाया गया। पड़ताल में पता चला कि ईमेल किसी मोबाइल से किए गए है। उसकी जांच करने पर बुधवार को टीम दक्षिण दिल्ली पहुंची। बाद में पुलिस को पता चला है कि ईमेल नाबालिग ने किए हैं।
तीन दिन में 10 स्कूल और एक कॉलेज को मिली धमकी
दिल्ली के पांच निजी स्कूलों को बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में दहशत फैल गई थी। स्कूल के परिसर गहन जांच के लिए तत्काल खाली कराए गए थे। हालांकि, सभी स्कूलों में जांच के बाद कुछ नहीं मिला। पुलिस ने सभी सूचनाओं को झूठा करार दिया।

source of amarujala

लगातार तीसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी के शैक्षणिक संस्थानों को ईमेल के जरिये परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया था कि द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद सुबह पांच बजकर 26 मिनट पर इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। उन्होंने बताया कि वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल को सुबह साढ़े छह बजे, हौज खास स्थित मदर इंटरनेशनल को सुबह 8.12 बजे और पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को सुबह 8.11 बजे धमकी भरा ई-मेल मिला।

वसंत वैली स्कूल को भी मिला था धमकी भरा मेल
दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 6.30 बजे, वसंत कुंज उत्तर पुलिस थाने को वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल को प्राप्त एक धमकी भरे ईमेल की सूचना मिली। यहां भी जांच में कोई संदिग्ध वस्तु या पदार्थ नहीं मिला।

पुलिस की अपील
आम जनता, स्कूल स्टाफ, छात्रों और अभिभावकों से अनुरोध है कि वह घबराए नहीं। स्थिति नियंत्रण में है और सभी एहतियाती और जांच उपाय किए गए हैं।

Related Posts

दिल्ली के महरौली में बदमाश काकू पहाड़िया का एनकाउंटर, 2 पुलिसकर्मी भी मुठभेड़ में घायल

Delhi Police Encounter: दिल्ली के महरौली इलाके में दिल्ली पुलिस और वांछित अपराधी काकू पहाड़िया के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दोनों तरफ हुई गोलीबारी में आरोपी काकू को गोली…

Delhi Ka AQI: दिल्ली से लेकर नोएडा तक, इन इलाकों में गंभीर हैं हालात, जानें अपने यहां की हवा के हालात

Delhi-NCR AQI: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बाद हवा की हालत खराब है. आइए हम आपको दिल्ली और नोएडा के विभिन्न इलाकों के AQI के बारे में जानकारी देते हैं. राष्ट्रीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *