
PM Modi Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रति सख्त रवैया अपनाया है, लेकिन भारत भी टैरिफ और ट्रेड डील के मामले में अपनी बात पर टिका है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ-साथ कई और देशों पर टैरिफ लगाया है. ट्रंप ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन अब इसे 50 प्रतिशत कर दिया है. इस बीच पेंटागन के एक पूर्व अधिकारी ने ट्रंप को गलत ठहराया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और ट्रंप के फैसलों की आलोचना की है.
अमेरिका और रूस के बीच बैठक होनी है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अलास्का में ट्रंप से मिलेंगे. ट्रंप ने रूस की वजह से ही भारत पर टैरिफ बढ़ाया है. इस मामले पर माइकल रुबिन ने कहा, ”डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को निशाना बनाकर गलत किया. अमेरिका रूस से यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड और अन्य खनिज खरीदता है. अमेरिका ने अजरबैजान से भी गैस के लिए बात की है, जबकि इसकी अधिकांश आपूर्ति रूस या ईरान से होती है और अमेरिकी इसे खरीद रहे हैं.”
पेंटागन के पूर्व अधिकारी रुबिन ने की पीएम मोदी की तारीफ
माइकल रुबिन ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा, ”भारत का अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना बिल्कुल सही है. पीएम मोदी का भारत के हित के लिए फैसला लेना ऐतिहासिक कदम बन गया है. इससे अमेरिका को भी सबक मिला है कि वह भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकता है. डोनाल्ड ट्रंप गलत हैं और अमेरिका इससे निपटने की कोशिश करेगा.”
source of news:- abplive.com
बता दें कि ट्रंप ने भारत से नाराज होकर उस पर टैरिफ बढ़ाया है. ट्रंप नहीं चाहते हैं कि भारत, रूस से तेल खरीदे. जबकि अमेरिका खुद रूस के साथ व्यापार करता है.