ऑनलाइन गेम की लत में हत्या: बेटा 10 लाख हारा, फिर खेला खूनी खेल… मां पर पेचकस से वार, सिलिंडर से किए प्रहार

गेम में हारे पैसे चुकाने के लिए बेटा जेवर चोरी कर रहा था तो मां ने उसे देख लिया। पकड़े जाने के डर से निखिल ने पेचकस से रेनू पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इसके बाद गैस सिलिंडर उठाकर मां के सिर पर मार दिया। फिर जेवर और पिता की बाइक लेकर भाग निकला।

प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम एविएटर में हारे पैसे चुकाने के लिए घर से जेवर चोरी करते समय पकड़े जाने पर बेटे ने ही मां की हत्या कर दी। पुलिस ने तीन दिन बाद सोमवार को बेटे को फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूल की है।

डेरी संचालक रमेश यादव की पत्नी रेनू की तीन अक्तूबर को हत्या कर दी गई थी। डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि रेनू का बेटा निखिल (21) ऑनलाइन एविएटर गेम में करीब 10 लाख रुपये हार गया था। एक साल में उसने कुल 50 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया था। इसके लिए ऑनलाइन एप से लोन भी लिया था। लोन की रकम चुकाने के लिए तीन अक्तूबर को वह जेवर चोरी कर रहा था तो मां रेनू ने उसे देख लिया। पकड़े जाने के डर से निखिल ने पेचकस से रेनू पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इसके बाद गैस सिलिंडर उठाकर मां के सिर पर मार दिया। फिर जेवर और पिता की बाइक लेकर भाग निकला।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि वह कैंट के रास्ते चारबाग स्टेशन पहुंचा। वहां से त्रिवेणी एक्सप्रेस से भाग था। छानबीन के दौरान पुलिस ने निखिल को फतेहपुर के सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर लिया। निखिल पहले भी घर से जेवर चोरी कर चुका था। गेम खेलने के लिए दोस्तों और महिला मित्र से भी पैसे लिए थे। पुलिस ने महिला मित्र से भी पूछताछ की है।

कर्ज देने वाले फोन कर बना रहे थे दबाव
मां रेनू की हत्या का आरोपी ऑनलाइन एविएटर गेम खेलने के लती बीए की पढ़ाई कर रहे निखिल ने बताया कि वह करीब एक साल से ऑनलाइन गेम खेल रहा था। ऑनलाइन गेम और सट्टेबाजी में रकम हारने के बाद उसने कई ऑनलाइन एप से रकम लोन पर ली थी। सभी एप ज्यादा ब्याज पर लोन देते हैं। आवदेन करने पर लोगों को तत्काल कर्ज मिल जाता है। निखिल ने बताया कि कर्ज देने वाले उसे फोन कर रकम जमा करने का दबाव बना रहे थे। इसी के कारण वह परेशान था।

डाटा के दुरुपयोग की दे रहे थे धमकी
पूछताछ में निखिल ने बताया कि एप के जरिये कर्ज देने वाले रकम नहीं चुकाने पर मोबाइल फोन के डाटा का दुरुपयोग करने की धमकी दे रहे थे। रकम चुकाने के लिए वह तीन अक्तूबर को मां को लेने काकोरी गया था। रेनू मायके में थीं। निखिल उन्हें लाने के बाद अलमारी से जेवर चोरी करने लगा। इसी बीच रेनू ने उसे देख लिया था।

हत्या के बाद सुनाई लूट की झूठी कहानी
मां की हत्या करने के बाद निखिल ने झूठी कहानी गढ़ी। आरोपी ने अपने मामा और दोस्त को फोन कर कहा कि घर में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट की है और मां पर हमला कर दिया है। आरोपी ने बदमाशों का पीछा करने की बात कही। परिजन जब भागकर घर पहुंचे तो रेनू लहूलुहान पड़ी थीं, जबकि निखिल लापता था।

Source of News:- amarujala.com

पिता ने की फांसी की मांग
बेटे की सच्चाई सुन पिता रमेश चीख पड़े। उन्होंने निखिल से कहा कि पैसों की जरूरत थी तो मांग लेता। मां की हत्या क्यों की। रमेश ने पुलिस अधिकारियों से निखिल को फांसी पर चढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि, पुलिस आरोपी को उनके हवाले कर दे तो वह खुद निखिल को गोली मार देंगे।

Related Posts

यूपी में एक और एनकाउंटर, सहारनपुर पुलिस और एसओजी की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश इमरान ढेर

सहारनपुर के सरसावा में पुलिस और एसओजी ने एक मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश इमरान को मार गिराया। इमरान मुजफ्फरनगर में मारे गए बदमाश महताब का साथी था…

यूपी के इस ज‍िले में 30 KM लंबी एक और र‍िंग रोड का होगा न‍िर्माण, क‍िसानों को जमीन का द‍िया जा रहा बंपर मुआवजा

बरेली शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रिंग रोड का निर्माण 31 अक्टूबर तक शुरू हो जाएगा। एनएचएआई ने तैयारी शुरू कर दी है और किसानों को मुआवजा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *