स्कूल से बंक मार इश्क लड़ा रहे थे नवाब साहब! गली वालों ने ऐसा बनाया भूत कि भागते फिरे- वीडियो वायरल

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़का और लड़की स्कूल यूनिफॉर्म में ही एक सुनसान गली में खड़े होकर इश्क लड़ाने लगते हैं. पहले तो लड़का लड़की को गले लगाता है.

सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान भी होते हैं और हंसते-हंसते लोटपोट भी. हाल ही में एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक स्कूली लड़का-लड़की क्लास से बंक मारकर गली में इश्क फरमाते दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ लड़की की एक सहेली भी मौजूद है, लेकिन कहानी का असली ट्विस्ट तब आता है जब गली के लोग ऊपर से यह पूरा नजारा देखते हुए अचानक उन्हें सबक सिखाने का तरीका निकाल लेते हैं. इस वीडियो ने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और हर कोई इस मजेदार वाकये पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

स्कूल से बंक मारकर गली में इश्क लड़ा रहे थे लड़का लड़की
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़का और लड़की स्कूल यूनिफॉर्म में ही एक सुनसान गली में खड़े होकर इश्क लड़ाने लगते हैं. पहले तो लड़का लड़की को गले लगाता है. इसके बाद वो अचानक उसे गोद में उठाकर गोल गोल घुमाने लगता है जैसे किसी फिल्मी सीन की नकल कर रहा हो. इस दौरान लड़की भी खिलखिलाकर हंसती है और उसकी सहेली मोबाइल से आसपास का माहौल देखती रहती है. दोनों की नजदीकियां बढ़ती जाती हैं और फिर लड़का लड़की को अपने स्कूटर पर बैठाता है. यहीं पर वो और करीब आने की कोशिश करता है, लेकिन तभी ऊपर से देखने वाले पड़ोसी खेल बिगाड़ देते हैं.

Source of News:- abplive.com

मोहल्ले वालों ने फिर ऐसे सिखाया सबक कि भाग खड़े हुए
दरअसल, जैसे ही दोनों गली में रोमांस की हद पार करने लगते हैं, ऊपर बालकनी में खड़े एक शख्स को यह सब नागवार गुजरता है. वो तुरंत बाल्टी भर पानी उठाता है और बिना देर किए सीधे उन पर उंडेल देता है. अचानक पानी की बौछार पड़ते ही लड़का और लड़की हक्के-बक्के रह जाते हैं और तुरंत वहां से भाग खड़े होते हैं. इस दृश्य को देखकर आसपास मौजूद लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. वहीं जिसने ये वीडियो बनाया उसने पूरा वाकया कैमरे में कैद कर लिया और अब यही क्लिप सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है.

Related Posts

4.75 करोड़ रुपये की बिक्री, ‘वोकल फॉर लोकल’ की धूम… इकोनॉमी के लिए गेमचेंजर होगी इस बार की दिवाली

Diwali To Boost Economy: CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री और दिल्ली की चांदनी चौक सीट से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में कमी और…

‘ऐसे आनंद का अनुभव, जो आपने पहले कभी नहीं लिया’, रेव पार्टी का भंडाफोड़, 22 नाबालिगों सहित 65 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

पुलिस की छापेमारी में शराब की बोतलें और अन्य नशीले पदार्थों को जब्त किया गया है। ये रेव पार्टी एक फॉर्म हाउस में चल रही थी। इस रेव पार्टी के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *