
काठमांडूः नेपाल अपने इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। बुधवार को भी नेपाल की सड़कों पर हिंसा और आगजनी देखने को मिल रही है। बता दें कि मंगलवार की रात से ही नेपाल में सड़कों पर सेना तैनात कर दी गई है। बावजूद प्रदर्शनकारियों का गुस्सा उफान पर है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली समेत पूरी सरकार के इस्तीफे के बावजूद जनता उन्माद पर आमादा है।
आज बुधवार से सेना ने पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया है। लोगों से अपने घरों में रहने और शांति में सहयोग करने की अपील की गई है। हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई है।
Source of News:- indiatv.in
नेपाल की सेना ने मांगा विदेश से सहयोग
नेपाल में हिंसा को बेकाबू होते देखकर वहां की सेना ने विदेशों से सुरक्षा में सहयोग करने की अपील की है। ताकि हालात पर काबू पाया जा सके। नेपाल में बुधवार को भी हिंसा और आगजनी व तोड़फोड़ का दौर जारी है। प्रदर्शनकारियों ने कई इमारतों को आग के हवाले कर दिया है।