अब कैश की नो टेंशन! ट्रेन में मिलेगी ATM की सुविधा; पंचवटी एक्सप्रेस में लगी पहली मशीन

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रोजाना नासिक जिले के मनमाड जंक्शन के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में अब एटीएम की सुविधा मिलेगी। मध्य रेलवे ने प्रयोगिक तौर पर ट्रेन के एसी चेयर कार कोच में पहला एटीएम स्थापित किया है। निजी बैंक ने यह एटीएम उपलब्ध कराया है। ट्रेन 4 घंटे और 35 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करती है।

पीटीआई, मुंबई। भारतीय रेलवे ने एक नया प्रयोग किया है। अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और आपके पास कैश नहीं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, भारतीय रेलवे ट्रेनों में एटीएम की सुविधा देने जा रही है। पहला परीक्षण पंचवटी एक्सप्रेस ट्रेन में किया गया है। यह ट्रेन मुंबई और मनमाड के बीच चलती है।

निजी बैंक ने उपलब्ध कराया एटीएम

अधिकारियों ने बताया कि मध्य रेलवे ने प्रायोगिक तौर पर पंचवटी एक्सप्रेस में एक एटीएम स्थापित किया है। एटीएम को एक निजी बैंक ने उपलब्ध कराया था। इसे ट्रेन के एसी चेयर कार कोच में लगाया गया है। बयान में कहा गया है कि जल्द ही यात्री इस एटीएम सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा कि एटीएम को प्रायोगिक आधार पर पंचवटी एक्सप्रेस में लगाया गया है।

Source of news-DAINIK JAGRAN

मनसाड वर्कशॉप में हुआ मोडिफिकेशन

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक एटीएम को कोच के पिछले हिस्से में एक कक्ष में लगाया गया है। यहां पहले अस्थायी तौर पर पेंट्री थी। सुरक्षा के लिहाज से एक शटर युक्त दरवाजा भी लगाया गया है। अधिकारी ने कहा कि मनमाड रेलवे वर्कशॉप में कोच में आवश्यक बदलाव किए गए, ताकि एटीएम को अच्छे से स्थापित किया जा सके।


मुंबई से चलती है पंचवटी एक्सप्रेस

पंचवटी एक्सप्रेस रोजाना मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलती है। यह ट्रेन 4 घंटे 35 मिनट की यात्रा करके नासिक जिले के मनमाड जंक्शन तक जाती है। इस रूट पर लोगों की भीड़ भी काफी होती है।

यह भी पढ़ेंगाजा में इजराइली हमले में 6 भाइयों की मौत:विस्थापितों को खाना खिला रहे थे; हमास की नुखबा फोर्स के लीडर को भी मारा

Related Posts

जबलपुर के अस्पताल में जन्मा 5.2 किलो का बच्चा, डॉक्टर भी हैरान, मां बोली- ‘हमारे घर आए भगवान गणेश’

डॉक्टरों का कहना है कि आमतौर पर नवजात शिशु का औसत वजन 2.8 से 3.2 किलोग्राम होता है, लेकिन 5 किलोग्राम से अधिक वजन का बच्चा होना हजारों प्रसवों में…

Maharashtra: कबूतरों को दाना खिलाने पर पाबंदी के समर्थन में प्रदर्शन, हिरासत में मराठी संगठन के कार्यकर्ता

मुंबई के दादर कबूतरखाना में कबूतरों को दाना खिलाने पर पाबंदी के समर्थन में मराठी एकीकरण समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *