पहले आर्मी चीफ, फिर पीएम मोदी से मिले राजनाथ सिंह; पहलगाम हमले पर दोपहर 3 बजे संसदीय समिति की होगी बैठक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह सबसे पहले आर्मी चीफ से मुलाकात की और लंबी बातचीत की। उसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंचे और वहां पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। राजनाथ सिंह ने पीएम को ताजा हालात के बारे में अपडेट दिया है। आज 3 बजे रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति की भी बैठक होने की संभावना है।

एएनआई, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात करने पहुंचे। रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी से लंबी बातचीत की। पीएम मोदी के आवास पर 40 मिनट तक चली बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल थे।

राजनाथ सिंह ने पीएम को ताजा हालात के बारे में अपडेट दिया है। इस बीच खबर आ रही है कि रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति की भी आज दोपहर 3 बजे बैठक होगी।

पहलगाम में चल रहे ऑपरेशन के बारे में दी जानकारी

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब एक दिन पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान ने रक्षा मंत्री को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान का मुकाबला करने के लिए लिए गए प्रमुख निर्णयों के बारे में जानकारी दी थी। बताया जा रहा है 3 बजे की बैठक में पहलगाम हमले को लेकर चर्चा होगी। इस दौरान बैठक में कई नेता भी मौजूद होंगे।

Source of news-Dainik Jagran

दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत

इस मुलाकातों से अटकलें तेज हो गई है कि भारत जल्द ही पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कदम उठा सकता है। आज की बैठक पहलगाम आतंकी हमले पर संसद परिसर में आयोजित सर्वदलीय बैठक के तीन दिन बाद हुई है, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री ने की थी।

पहलगाम अटैक के बाद हुई बैठक

22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे बैसरन मैदान में हुई। यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद से इस क्षेत्र में सबसे घातक हमलों में से एक था, जिसमें 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शहीद हो गए थे।

घटना के बाद, 23 अप्रैल से एनआईए की टीमें घटनास्थल पर तैनात हैं और सबूतों की तलाश तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें-Heatwave Advisory: ‘लू’ को लेकर एडवाइजरी जारी, अब जिला अस्पताल में मिलेंगी ये सुविधाएं

Related Posts

इतना पानी छोड़ें, बम-मिसाइल चलाने की जरूरत ही न पड़े… अरविंद राजभर का पाकिस्तान की बर्बादी का प्लान

Arvind Rajbhar on Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से देश में अगल ही माहौल है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले बिहार और फिर मन की बात कार्यक्रम में निर्दोष…

पानी में बच्चे को लगा बिजली का करंट, इस नेक दिल इंसान ने जान जोखिम में डाल ऐसे बाहर निकाला

करंट लगने की वजह से बच्चा बेहोश होकर पानी में गिर गया. एक शख्स ने अपनी जान की परवाह न करते हुए खुद पानी में उतरकर बच्चे को बाहर निकाला.…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *