Corona Cases In India: थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5700 के पार; 24 घंटे में चार की मौत

नई दिल्ली। देश भर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आंकड़ों पर नजर डालें तो केवल 15 दिनों में कोविड के सक्रिय मामलों में 20 गुना वृद्धि देखने को मिली है। देश में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 5,755 हो गई है। वहीं, गत 24 घंटों में चार लोगों की जान गई है।
पिछले 24 घंटे में 391 मामले सामने आए हैं। वहीं 760 लोग कोरोना ठीक हुए हैं। देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल बना हुआ है। इसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली का स्थान है।

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कैसे रखे खुद का ख्याल?

मास्क पहनें, हैंड सैनिटाइजर रखें साथ

अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको हर आधे घंटे में हाथों को सैनिटाइज करने की जरूरत है। खासकर कुछ खाने से पहले तो जरूर सैनि‍टाइज करें। इससे वायरस को रोकने में मदद म‍िलेगी। इसके साथ मास्क पहले ताकि संक्रमण से बचे रहें।

source of news-dainik jagran

बंद जगहों पर जाने से बचें

कोव‍िड से बचने का सबसे अच्‍छा तरीका है क‍ि आप खुली जगहों पर रहें। अगर आप क‍िसी बंद जगहों पर या पार्टी में जाते हैं तो भी कोव‍िड की चपेट में आने का खतरा ज्‍यादा होता है। कुल म‍िलाकर आपको खराब वेंटिलेशन वाली जगहों पर जाने से बचना चाह‍िए।

जरूरी दवाइयां साथ रखें

अगर आपको ट्रैवल करना बेहद जरूरी है तो कुछ जरूरी दवाइयां अपने साथ रखें। खासकर तब, जब आप लंबे सफर पर जा रहे हों। इसके ल‍िए आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

Related Posts

पटना में संक्रमण की जांच के लिए किट नहीं, कोरोना के लिए आरक्षित बेड बने आरामगाह

पीएमसीएच एनएमसीएच एम्स आइजीआइएमएस से लेकर न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल तक की ओपीडी में सर्दी जुकाम खांसी बुखार व सांस फूलने के मरीजों की संख्या बढ़ी है। बावजूद इसके जांच…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *