पाकिस्तान ने LoC पर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब; लगातार 7वें दिन सीजफायर का उल्लंघन

30 अप्रैल की रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा उरी और अखनूर सेक्टरों में एलओसी पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की। भारतीय सेना ने इसका त्वरित और सटीक जवाब दिया। यह घटना एक बार फिर पाकिस्तान की नीयत को उजागर करती है जो सीमा पर अशांति फैलाना चाहता है। भारतीय सेना ने चौकसी बढ़ाते हुए दुश्मन की हरकतों को करारा जवाब दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना ने 30 अप्रैल की रात से 1 मई 2025 की सुबह के बीच जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में नियंत्रण रेखा (LoC) के पार छोटे हथियारों से बिना किसी उकसावे के फायरिंग की। यह फायरिंग कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टरों में की गई, जो कि अक्सर तनाव के केंद्र रहते हैं।

source of news-dainik jagran

भारतीय सेना ने इस कार्रवाई का माकूल और संतुलित जवाब दिया। सेना ने बयान में कहा कि पाकिस्तान की ओर से की गई इस गोलीबारी का हमारी फौज ने पेशेवर अंदाज में जवाब देते हुए दुश्मन की हरकतों को करारा जवाब दिया।

बीती रात भी पाक सेना ने की थी फायरिंग

पाक सेना ने 29 अप्रैल और 30 अप्रैल की दरमियानी रात को भी नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की थी। भारतीय सेना के मुताबिक, “29-30 अप्रैल की रात को, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना के जवानों ने तेजी से और उचित जवाब दिया।”

Related Posts

अहमदाबाद में घटनास्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो क्रेडिट – ANI)

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान AI-171 गुरुवार दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट पर क्रैश हो गया था. इस विमान हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई. एयरलाइन…

भारत-पाक सीजफायर के बाद 2200 अंक चढ़ा सेंसेक्स:81,700 पर पहुंचा, निफ्टी में 700 अंक का उछाल; रियल्टी और मेटल शेयर्स में सबसे ज्यादा खरीदारी

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद शेयर बाजार में आज बड़ी तेजी है। सेंसेक्स 2200 अंक (2.80%) चढ़कर 81,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *