पाकिस्तान ने LoC पर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब; लगातार 7वें दिन सीजफायर का उल्लंघन

30 अप्रैल की रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा उरी और अखनूर सेक्टरों में एलओसी पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की। भारतीय सेना ने इसका त्वरित और सटीक जवाब दिया। यह घटना एक बार फिर पाकिस्तान की नीयत को उजागर करती है जो सीमा पर अशांति फैलाना चाहता है। भारतीय सेना ने चौकसी बढ़ाते हुए दुश्मन की हरकतों को करारा जवाब दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना ने 30 अप्रैल की रात से 1 मई 2025 की सुबह के बीच जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में नियंत्रण रेखा (LoC) के पार छोटे हथियारों से बिना किसी उकसावे के फायरिंग की। यह फायरिंग कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टरों में की गई, जो कि अक्सर तनाव के केंद्र रहते हैं।

source of news-dainik jagran

भारतीय सेना ने इस कार्रवाई का माकूल और संतुलित जवाब दिया। सेना ने बयान में कहा कि पाकिस्तान की ओर से की गई इस गोलीबारी का हमारी फौज ने पेशेवर अंदाज में जवाब देते हुए दुश्मन की हरकतों को करारा जवाब दिया।

बीती रात भी पाक सेना ने की थी फायरिंग

पाक सेना ने 29 अप्रैल और 30 अप्रैल की दरमियानी रात को भी नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की थी। भारतीय सेना के मुताबिक, “29-30 अप्रैल की रात को, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना के जवानों ने तेजी से और उचित जवाब दिया।”

Related Posts

Ladakh Violence:…तो सुनियोजित थी लद्दाख को अशांत करने की साजिश, कौन थे वो जो नहीं चाहते शांतिपूर्ण निकले हल?

लद्दाख में छठी अनुसूची को लेकर आंदोलन हिंसक हो गया। आगजनी और गोलीबारी में चार प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। 80 घायल हो गए हैं। कर्फ्यू लगा दिया गया है।…

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सड़क हादसा, छुट्टी पर घर जा रहे सेना के पांच जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच जवान घायल हो गए। मनकोट सेक्टर में हुई इस दुर्घटना में घायल जवान छुट्टी पर थे और पुंछ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *