शातिर सोनम की एक और साजिश का पर्दाफाश, अगर राजा जिंदा बचता तो सोनम ने बनाया था प्लान-B

Sonam Raghuvanshi Plan B इंदौर की सोनम ने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश मेघालय में रची। पुलिस के अनुसार सोनम ने सुपारी किलर्स बुलाए और प्लान बी के तौर पर सेल्फी के बहाने राजा को पहाड़ी से धक्का देने की योजना बनाई। सोनम शिलांग में ऐसी जगह तलाश रही थी जहां से धक्का दिया जा सके। पुलिस सोनम और अन्य आरोपियों को मेघालय ले जा रही है।

इंदौर (मध्य प्रदेश)। सोनम की बेवफाई के चर्चे पूरे देश में हो रहे हैं। सोनम कैसे पति राजा रघुवंशी को हनीमून के बहाने मेघालय लेकर गई और वहां उसकी हत्या करवा दी। वैसे तो सोनम ने राजा की मौत का प्लान शादी के 6 दिन बाद ही बना लिया था, लेकिन अगर यह प्लान कामयाब न होता, तो सोनम ने प्लान बी भी तैयार रखा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनम ने पति राजा को मारने के लिए सुपारी किलर्स तो बुलाए ही थे, लेकिन अगर वो राजा की जान ले पाते तो सोनम ने सेल्फी लेने के बहाने राजा को पहाड़ी से धक्का देने की योजना बनाई थी।

source of news-daini jagran

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोनम के पास प्लान बी भी तैयार था। सोनम ने सोचा था कि अगर राजा किसी तरह बच गया तो वो सेल्फी लेने के बहाने राजा को पहाड़ के किनारे पर लेकर जाएगी और वहां से राजा को धक्का दे देगी।

शिलांग में ऊंची जगह ढूंढ रही थी सोनम

यही नहीं, इसके बाद सोनम सभी को यही बताती कि राजा एक हादसे का शिकार हो गया और खाई से नीचे गिर गया। राजा की मौत के बाद सोनम राज कुशवाहा के साथ कहीं बाहर शिफ्ट होने की तैयारी में थी। सोनम शिलांग में किसी ऐसी ही ऊंचाई वाली जगह की तलाश में थी, जहां से राजा को धक्का देना आसान हो।

सोनम के साथ मेघालय के लिए रवाना हुई पुलिस

सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस पटना एअरपोर्ट से कोलकाता लेकर जाएगी, जहां से उसे शिलांग ले जाया जाएगा। राज कुशवाहा समेत चारों आरोपियों को भी मेघालय पुलिस इंदौर एअरपोर्ट से लेकर शिलांग के लिए रवाना हो गई है।

Related Posts

Amit Shah: ऑपरेशन सिंदूर पर चिदंबरम के बयान पर बिफरे गृह मंत्री, पूछा- पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा?

लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर नाराजगी जताई और उनपर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि…

‘डिंपल यादव के सम्मान में…’, BJP सांसदों का हल्ला बोल, इकरा हसन का भी आ गया रिएक्शन

संसद परिसर में एनडीए सांसदों ने मौलाना साजिद रशीदी द्वारा डिंपल यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध किया। सांसदों ने अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल उठाए। डिंपल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *