अमेरिका के साथ पुराने रिश्ते खत्म’, कनाडा के पीएम ने कर दिया एलान; देश की जनता को दी बड़ी चेतावनी

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए भारी ऑटो टैरिफ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका के इस फैसले से यूएस के साथ कनाडा का पुराना रिश्ता खत्म हो गया है। उन्होंने ऑटो टैरिफ पर जवाबी कार्रवाई की बात की है। बता दें कार्नी 14 मार्च को जस्टिन ट्रूडो की जगह कनाडा के पीएम का पद संभाला है।

Source of News:-jagran.com

  1. कनाडा पीएम ने ट्रंप के टैरिफ पर दिया जवाब
  2. ऑटो टैरिफ पर जवाबी कार्रवाई की कही बात
  3. ट्रंप ने कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने का किया ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिसके बाद से दोनों देशों के संबंधों में तनाव बना हुआ है। इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिका के साथ कनाडा के रिश्तों को लेकर बयान दिया है।

कनाडा के पीएम कार्नी ने कहा, ‘कनाडा और अमेरिका के बीच मजबूत आर्थिक, सुरक्षा और सैन्य संबंधों का युग खत्म हो गया है।’ बता दें, ट्रंप ने अमेरिका में निर्मित नहीं होने वाले सभी वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह फैसला 1 अप्रैल से लागू होगा और ये कनाडा की ऑटो इंडस्ट्री के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है।

मार्क कार्नी ने क्या कहा?

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ट्रंप के ऐलान के बीच 28 अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले अपने अभियान को बीच में ही रोक दिया और अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध को लेकर रणनीति पर काम करने के लिए कैबिनेट सदस्यों की बैठक के लिए ओटावा लौट गए। उन्होंने ऑटो टैरिफ को ‘अनुचित’ बताया।

पीएम कार्नी ने अमेरिका और कनाडा के रिश्तों को लेकर अपना रुख साफ करते हुए देश की जनता को यह भी चेतावनी दी कि ट्रंप ने अमेरिका के साथ संबंधों को स्थायी रूप से कनाडा के लिए बदल दिया है। इसी के चलते भविष्य में किसी भी व्यापार समझौते की परवाह किए बिना, ‘पीछे मुड़कर नहीं देखा जाएगा’।

‘यूएस के साथ खत्म हो गया पुराना रिश्ता’

मार्क कार्नी ने अमेरिका के साथ कनाडा के पुराने रिश्ते खत्म होने का ऐलान कर दिया और कहा, “अमेरिका के साथ हमारा अर्थव्यवस्थाओं, सुरक्षा और सैन्य सहयोग पर संबंध आधारित था, लेकिन अब हमारा अमेरिका के साथ पुराना रिश्ता खत्म हो गया है।”

कनाडाई पीएम ने साथ ही ये भी कहा कि कनाडा ऑटो टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करे। बता दें, मार्क कार्नी ने 14 मार्च को जस्टिन ट्रूडो की जगह कनाडा के प्रधानमंत्री का पद संभाला था।

‘ये सीधा हमला’, ट्रंप के एक फैसले से भड़क उठे कनाडा के पीएम, अमेरिका संग रिश्तों पर दिया बयान

Related Posts

Nepal: 20 की मौत के बाद झुकी सरकार, ओली के सुर बदले, कहा- बैन के पक्ष में नहीं, 15 दिन में आएगी जांच रिपोर्ट

नेपाल सरकार ने हिंसक प्रदर्शनों के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटाने का एलान किया है। प्रतिबंध हटाने की घोषणा पीएम केपी शर्मा ओली की सरकार में सूचना और प्रसारण…

लाल किले के पास से हीरे जड़ा एक करोड़ का कलश हुआ था चोरी, हापुड़ से पकड़ा गया शातिर, तस्वीर आई सामने

दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले के पास सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया था. रेड फोर्ट के सामने हो रहे जैन समाज के कार्यक्रम से एक करोड़ का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *