
Pakistan Airstrike: पाकिस्तान की सेना की ओर से अपने ही देश के एक हिस्से में एयरस्ट्राइक की गई है. इसमें 24 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खैबर ज़िले में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने अपने ही घर में बम गिराये. रात को सो रहे लोगों पर हुई इस बमबारी में कम से कम 24 लोगों के मारे जाने की खबर है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मारे जाने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. हमला खैबर जिले के तिराह इलाके में हुआ, जहां लड़ाकू विमानों ने आम नागरिकों के घरों को निशाना बनाया.
सूत्रों का कहना है कि इस बमबारी में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं. करीब रात 2 बजे हुई इस कार्रवाई में कम से कम 8 LS-6 बम गिराये गए. इलाके के लोगों ने बताया कि राहत दल अब भी मलबे के नीचे से शवों की तलाश कर रहे हैं और आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. अब तक पाकिस्तानी अधिकारियों और सेना की ओर से इस हमले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है.
Source of News:- hindi.news18.com
सो रहे औरतों-बच्चों पर बरसा दिए बम
स्थानीय नागरिकों के मुताबिक जब बमबारी हुई, तो गांव में ज्यादातर लोग सो रहे थे. इसी बीच तेज धमाकों की आवाज आई और बमबारी इतनी ज्यादा तेज थी कि गांव का एक हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया. कई घर पूरी तरह से खत्म हो गए और मलबा दिखाई देने लगा. सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े हुए कुछ वीडियो दिखाई दे रहे हैं, जिसमें गांव में हुई तबाही और चीखने-चिल्लाने की आवाजें साफ तौर पर सुनाई दे रही हैं. इलाके में मलबे के अंदर से लोगों को निकाले जाने का कार्य चल रहा है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.