दिल्ली से रांची तक रेड: देश में 12 जगहों पर छापेमारी, रांची से ISIS के संदिग्ध आतंकी समेत आठ दहशतगर्द गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वांछित आईएसआईएस संदिग्ध आतंकी अजहर दानिश को रांची से गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के साथ झारखंड एटीएस और रांची पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। बता दें कि 12 स्थानों पर छापेमारी हो रही है।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने झारखंड एटीएस और रांची पुलिस के संयुक्त अभियान में रांची के इस्लामनगर इलाके से एक आईएसआईएस संदिग्ध आतंकवादी अजहर दानिश को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ दिल्ली में एक मामला दर्ज था, जिसके आधार पर दिल्ली स्पेशल सेल उसकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तार कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

दिल्ली पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के मुताबित, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त छापेमारी में एक और संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किया गया। 12 जगहों पर छापेमारी चल रही है। लगभग 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Source of News:- amarujala.com

बड़े आतंकी हमले की तैयारी में थे ये आतंकी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली से आतंकी आफताब गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आतंकी आफताब मुंबई का रहने वाला है। तो वहीं रांची से एक संदिग्ध दानिश उर्फ अजहर डिटेन किया गया। कई और जगहों पर अभी छापेमारी चल रही है। ये सभी बड़े आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहे थे। देशभर में 12 से ज्यादा जगहों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की छापेमारी जारी है।

Related Posts

Delhi Artificial Rain-Cloud Seeding Live: चमत्कार की तैयारी, कृत्रिम बारिश से भीगेगी दिल्ली, सेसना एयरक्राफ्ट ने भरी उड़ान

Delhi Artificial Rain-Cloud Seeding Live: दिल्ली में क्लाउड सिडिंग यानी कृत्रिम तरीके से बारिश कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है. ऐसी पूरी संभावना है कि दिल्ली में मंगलवार…

स्कूल बंद, ट्रेनें-फ्लाइट्स कैंसिल… कुछ घंटों में चक्रवात ‘मोंथा’ देगा दस्तक

चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ रहा है, जिसके चलते कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, तूफान के कारण भारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *