
SBI Bank Robbery कर्नाटक के विजयपुरा जिले में लुटेरों ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की चाडचन शाखा पर धावा बोलकर लगभग 21 करोड़ रुपये की नकदी और सोने के गहने लूट लिए। मंगलवार शाम हुई इस घटना में तीन नकाबपोश लुटेरों ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरों की तलाश जारी है।
विजयपुरा। कर्नाटक के विजयपुरा जिले में दिनदहाड़े लुटेरों ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पर धावा बोल दिया। उनके हाथ में पिस्तौल और चाकू थे। लुटेरों ने 20 करोड़ रुपये के कैश और सोने के जेवरात लेकर भाग निकले।
यह घटना मंगलवार की शाम लगभग 6:30 बजे की है। विजयपुरा जिले के चाडचन शाखा को चोरों ने निशाना बनाया था। इस दौरान उन्होंने भारी मात्रा में कैश और सोना लूट लिया, जिसकी कीमत 21 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है।
कैस दिया लूटपाट को अंजाम?
पुलिस के अनुसार, तीन लोग मास्क पहनकर बैंक में दाखिल हुए। उन्होंने बैंक में खाता खुलवाने की बात कहकर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने बैंक मैनेजर, कैशियर समेत सभी कर्मचारियों पर बंदूर और चाकू तान दी। इसके बाद लुटेरों ने पूरे बैंक स्टाफ के हाथ और पैर बांध दिए।
Source of News:- jagran.com
पुलिस ने मामले पर FIR दर्ज कर ली है। अनुमान के अनुसार, लुटेरों ने 1 करोड़ रुपये का कैश और 20 करोड़ रुपये के सोने के गहने लूटे हैं। बैंक के मैनेजर ने पुलिस में शिकायत लिखवाई है। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।