Saint Premanand: होली के आनंद में डूबे दिखे संत प्रेमानंद महाराज, पिचकारी से की आश्रम के साधकों पर रंगों की बारिश

Saint Premanand Ashram Play Holi 2025 संत प्रेमानंद ने श्रीराधाकेलि कुंज में आश्रम के साधकों के साथ जमकर होली खेली। श्रीराधाजू को गुलाल अर्पित करने के बाद आश्रम में होली खेली तो संत साधकों में होली की उमंग छा गई। होली के रसिया पर झूमते रहे। वृंदावन के मंदिरों में भी होली की धूम है। श्रद्धालु होली के रंगों में सराबोर होकर नाचते-गाते नजर आ रहे हैं।

Source of News:-jagran.com

संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। होली का आनंद अब ब्रज में छाने लगा है। फुलेरा दौज पर जब ठाकुर राधावल्लभलाल ने कमर में रंगों का फैंटा बांधकर गुलाल की होली खेली तो संत प्रेमानंद ने भी श्रीराधा केलिकुंज में आश्रम के साधकों के साथ जमकर होली खेली।

श्रीराधाजू को गुलाल अर्पित करने के बाद जब संत प्रेमानंद ने आश्रम में होली खेली तो संत साधकों में होली की उमंग छा गई और सभी होली के रसिया पर झूमते रहे। वसंत पंचमी से मंदिरों में होली की मस्ती छाई हुई है।

रमणरेती स्थित श्रीराधाकेलि कुंज में शनिवार सुबह एकांतिक वार्ता के बाद संत प्रेमानंद ने श्रीराधजू को फूल अर्पित कर गुलाल लगाया और फिर संत व साधकों के साथ होली की शुरुआत कर दी। होली के रसिया आयौ नंद गांव से होरी खेलन नटवर नंद किशोर के रसिया पर संत झूमने लग गए।

आश्रम में होली खेलने के दौरान संत प्रेमानंद। सोशल मीडिया।

पिचकारी से की संत प्रेमानंद ने रंगों की बरसात

संत प्रेमानंद ने जब संत−साधकों पर पिचकारी से रंगों की बरसात की तो हर कोई होली के इस रंग में डूबने को उत्साहित हो गया। संत प्रेमानद ने संतों को न केवल गुलाल लगाया, बल्कि उनके ऊपर टेसू के रंगों की पिचकारी से बौछार भी की। होली के इस आनंद में संत प्रेमानंद भी पूरी तरह डूबे नजर आए। आश्रम में होली का आनंद छाया तो हर कोई उल्लास में डूब गया।

आश्रम में संतों संग होली खेलते संत प्रेमानंद महाराज। सोशल मीडिया।

होली के रंगों में सराबोर हो, झूम रहे श्रद्धालु

वृंदावन। ठा. राधावल्लभ एवं राधारमण मंदिर में सुबह से ही होली की उमंग देखने को मिल रही है। मंदिरों में होली के गुलाल से सराबोर श्रद्धालु मदमस्त होकर नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। होली के रसिया पर थिरकते श्रद्धालुओं की उमंगें हिलोरे मार रही हैं। मंदिर का माहौल पूरी तरह होलीमय नजर आ रहा है। शहर में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

मंदिर में होली का दृश्य।

वृंदावन के मंदिरों में उल्लास

जग होरी ब्रज होरा की तर्ज पर वृंदावन के मंदिरों में उल्लास झलक रहा है। रविवार की सुबह उड़त गुलाल लाल भए बदरा की धुन पर गुलाल की फुहारें उड़ीं भक्त सराबोर हो गए। मंदिर पूरी तरह होलीमय नजर आने लगता है। आरती के साथ होली शुरू हुई तो भक्तों में आनंद का कोई ठिकाना नहीं रहा। वृंदावन में होली का आनंद लेने के लिए दूरदराज से श्रद्धालु पहुंच गए हैं।होली का आनंद लेने पहुंचे भक्त

सोनीपत निवासी दीक्षा रस्तोगी अपने साथ महिलाओं की टोली को लेकर होली का आनंद लेने वृंदावन आई हैं। उनका पूरा ग्रुप राधावल्लभ मंदिर में दर्शन को पहुंचा तो यहां होली हो रही थी। सभी महिला भक्तों ने घंटों मंदिर में हो रही होली का आनंद लिया और गुलाल के रंग में सराबोर होकर पद गायन पर जमकर नृत्य किया।

Related Posts

इस महीने अमेरिका नहीं जाएंगे PM मोदी, UNGA में एस जयशंकर देंगे भाषण; टैरिफ विवाद के बीच बड़ा फैसला

Trump Tariff: ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदने के लिए 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ का जुर्माना लगाया है. ट्रंप का कहना है कि भारत रूसी तेल खरीदकर वॉर…

रायबरेली में भाई-बहन की संदिग्ध मौत, स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय

रायबरेली के डीह क्षेत्र में एक गाँव में तीन दिनों के अंदर भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों ने पेट दर्द की शिकायत की थी। भाई की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *