Sajjad Barkwal Slammed Khawaja Asif: ‘इतना बेशर्म, इतना बेगैरत और इतना बेहया इंसान….’, PAK के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पर जमकर बरसा ये मिनिस्टर, देखें वीडियो

Sajjad Barkwal Slammed Khawaja Asif: रिटायर्ड मेजर सज्जाद बरकवाल ने कहा कि 1979 में हमें बताया गया कि ये जिहाद है और अब ये हमें कह रहे हैं कि ये तो दहशतगर्दी थी और हम तो डॉलर लेकर ये जंग करते थे.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की तालिबान पर टिप्पणी को लेकर बवाल मचा है. खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में एक मंत्री ने उनकी आलोचना करते हुए उन्हें बेगैरत, बेहया और बेशर्म करार दिया. तालिबान संग रिश्ते की अहमयित बताते हुए उन्होंने कहा कि हम धर्म, दीन, परंपरा और यहां तक कि रीति-रिवाज सब कुछ हम उनके साथ साझा करते हैं. बता दें कि ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी सीमा पर झड़पों के बाद अफगानिस्तान को दुश्मन मुल्क कहा था.

खैबर पख्तूनख्वा के कृषि मंत्री रिटायर्ड मेजर सज्जाद बरकवाल ने विधानसभा में कहा कि ख्वाजा आसिफ ने एक बयान दिया है कि अफगानिस्तान हमारा दुश्मन मुल्क है. आप अंदाजा करें कि इतना बेशर्म, इतना बेगैरत, इतना बेहया इंसान हमने जिंदगी में नहीं देखा. जिस तरीके से ये रक्षा मंत्री बार-बार अजीबोगरीब किस्म के बयान देता रहता है. इसने पहले भी एक बयान दिया था इसी तरह का और एक पिछले दिनों फिर एक बयान दे दिया.

ख्वाजा आसिफ पर जमकर बरसे सज्जाद बरकवाल
सज्जाद बरकवाल ने कहा कि क्या हम ये कह सकते हैं? क्या हम इसकी जुर्रत रख सकते हैं कि हम इस तरह की बात एक ऐसी पड़ोसी के बारे में कहें जो हमारी पड़ोसी मुल्क हो. हमारा रिवाज, हमारी संस्कृति, हमारी सकाफत, हमारा दीन, हमारा अकीदा सब में हमारी उनके साथ मुमासिलत हो और ये हैं कौन? वो भी पश्तून हैं यहां पर भी पश्तून हैं.

’46 साल से ये हमारे पीछे पड़े हुए हैं’
उन्होंने कहा कि आपने एक ऐसे पड़ोसी को दुश्मन कहना, जिसकी एक तारीख है हमारे साथ और इतनी कुर्बानियां हमने दीं. हम सुपर पॉवरों के साथ लड़ते रहे हैं और आज वो (ख्वाजा आसिफ) उसको (तालिबान को) कह रहा है कि ये यह (अफगानिस्तान) हमारा दुश्मन मुल्क है. जनाब स्पीकर, लोगों के साथ कमेटी में बैठकर अमन की बात करना, जिन्होंने 46 साल से इसी जंग को हवा दी है, 46 साल से ये हमारे पीछे पड़े हुए हैं और हमारी पश्तून कौम है. उसकी नस्लों को ये खत्म कर रहे हैं.

Source of News:- abplive.com

सज्जाद ने कहा कि 1979 में हमें बताया गया कि ये जिहाद है और अब ये हमें 2024-25 में कह रहे हैं कि ये तो दहशतगर्दी थी और हम तो डॉलर लेकर ये जंग करते थे. ये ख्वाजा आसिफ के रिकॉर्ड पर बयान है तो जनाब स्पीकर जब ये एजेंडे से हटकर बातें करेंगे तो इतनी बाते हैं कि ये उठ नहीं सकेंगे.

Related Posts

Delhi Ka AQI: दिल्ली से लेकर नोएडा तक, इन इलाकों में गंभीर हैं हालात, जानें अपने यहां की हवा के हालात

Delhi-NCR AQI: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बाद हवा की हालत खराब है. आइए हम आपको दिल्ली और नोएडा के विभिन्न इलाकों के AQI के बारे में जानकारी देते हैं. राष्ट्रीय…

आसान नहीं असरानी होना: दिग्गज कलाकार की अंतिम विदाई पर मैनेजर बाबू भाई ने बताई भावुक बात; अन्नू कपूर ने कहा…

दिग्गज कलाकार गोवर्धन असरानी ने 84 साल की आयु में अंतिम सांस ली। उनके निधन से फिल्म और कला जगत मायूस है। तमाम साथी कलाकारों ने अपने तरीके से असरानी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *