
आशीष शर्मा, यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले के हाफिजपुर गांव में बच्चों का एक मामूली खेल उस वक्त हैरानी और रोमांच में बदल गया जब खेलते-खेलते एक गहरे गड्ढे में उन्हें नागिन और उसके लगभग 50 अंडे नजर आए। एक पल में खेल का मैदान जैसे ‘जंगल की कहानी’ में तब्दील हो गया। गांव के बच्चों की सतर्कता और समझदारी ने न सिर्फ खुद को, बल्कि एक पूरे सर्प परिवार को भी सुरक्षित बचा लिया।
SOURCE OF NEWS-NAVBHARATTIMES
बच्चों ने डरने की बजाय अपनाई सतर्कता
बच्चों ने फौरन अपने घर वालों को बताया, जिसके बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। वन्यजीव विभाग को भी भनक लग गई लिहाजा वाइल्ड लाइफ टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई और नागिन को सुरक्षित तरीके से पकड़ा गया और उसके अंडों को भी विशेष देखभाल के साथ एक बॉक्स में सुरक्षित रखा गया। नागिन को कलेसर के जंगल में छोड़ा जाएगा, जबकि अंडों को वन विभाग की निगरानी में रखा जाएगा।
डर नहीं, समझदारी दिखाएं’ – वन्यजीव कर्मीवाइल्डलाइफ कर्मचारी सुरेश कुमार ने बताया, “यह एक गैर विषैली प्रजाति की नागिन है, लेकिन इसकी मौजूदगी लोगों में दहशत पैदा कर सकती है। ऐसे मौकों पर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचित करें।” गांव की हर गली चौपाल में लोग बच्चों की समझदारी की तारीफ कर रहें है। गांव वासी गुलफान ने कहा, अगर बच्चे इसे नजरअंदाज कर देते, तो अनहोनी हो सकती थी। ये तो अच्छा हुआ जो बच्चों ने तुरंत खबर दी और समय रहते सब कुछ संभल गया।