हवाई अड्डे के ऊपर से तेजस विमान गुजर रहा था। तभी फाइटर विमान ऊपर जाने के बजाय नीचे आने लगा और जमीन पर जा गिरा। हादसे के बाद फाइटर विमान में आग लग गई। इस दुर्घटना का वीडियो भी सामने आया है।
भारतीय वायु सेना (IAF) का लड़ाकू विमान तेजस दुबई एयर शो में हिस्सा ले रहा था, तभी वह शुक्रवार दोपहर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) निर्मित यह विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:10 बजे हवाई प्रदर्शन करते समय आसमान से नीचे आ गिरा। तेजस फाइटर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का भयावह वीडियो सामने आया है।
नीचे गिरते ही फाइटर विमान में लगी आग
देखते ही देखते दुर्घटनाग्रस्त विमान का आग का गोला बन गया। हादसे के बाद दुर्घटना स्थल से घना काला धुआं उठता देखा गया, जिससे वहां मौजूद दर्शकों में दहशत फैल गई। वहां पर मौजूद लोग हादसा देखने के बाद चीखने चिल्लाने लगे। हवाई शो देखने के लिए घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। तेजस विमान के दुर्घटनाग्रस्त हादसे का मंजर देख सभी लोग दंग रह गए।
हादसे में पायलट की हुई मौत
दुबई एयर शो में दुर्घटनाग्रस्त तेजस विमान हादसे में पायलट की मौत हो गई है। भारतीय वायुसेना (IAF) की ओर ये दुखद जानकारी दी गई है। IAF ने कहा, ‘पायलट की मौत का गहरा दुख है। IAF इस दुख की घड़ी में दुखी परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। हादसे का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बनाई जा रही है।’
Source of News:- indiatv.in
जानिए तेजस विमान के बारे में
तेजस भारत का स्वदेशी रूप से विकसित चौथी जनरेशन का हल्का लड़ाकू विमान (Light Combat Aircraft – LCA) है। इसे हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) के नेतृत्व में बनाया है। यह भारतीय वायुसेना का मुख्य लड़ाकू विमान भी माना जाता है।






