Nagrota Byelection Result: जम्मू कश्मीर की नगरोट सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. बीजेपी ने यहां से जीत हासिल कर ली है.
बीजेपी ने जम्मू कश्मीर की नगरोटा सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. चुनाव आयोग ने नतीजे घोषित कर दिए. बीजेपी की देवयानी राणा 24647 वोटों से जीत गई हैं. उन्हें कुल 42350 वोट मिले. दूसरे नंबर पर हर्ष देव सिंह (Jammu & Kashmir National Panthers Party India)) रहे जिन्हें 17703 वोट मिले.
Source of News:- abplive.com
नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीम बेगम 10872 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं. देवयानी राणा के पिता देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी. बीजेपी ने देवयानी को टिकट दिया और वो जीतने में कामयाब हो गईं.





