मोदी-पुतिन की कार में सीक्रेट टॉक से उठ गया पर्दा, ट्रंप से क्या है इसका कनेक्शन?

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बताया कि उन्होंने चीन के तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी औरस लिमो में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अलास्का में हुई बातचीत के बारे में बताया था। यह मुलाकात एक घंटे तक चली। पुतिन ने मोदी का 10 मिनट तक इंतजार किया और होटल पहुंचने के बाद भी बातचीत जारी रही।

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुलासा किया है कि उन्होंने चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान अपनी शानदार रूसी औरस लिमो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अलास्का में हुई अपनी बातचीत का जिक्र किया था।

यह मुलाकात कोई साधारण गपशप नहीं थी, बल्कि दो बड़े नेताओं के बीच गहरी और गोपनीय चर्चा का हिस्सा थी। पुतिन ने कहा, “यह कोई राज नहीं है, मैंने उन्हें (मोदी) अलास्का में हुई बातचीत के बारे में बताया था।”

31 अगस्त और 1 सितंबर को तियानजिन में हुए एससीओ शिखर सम्मेलन में 20 से ज़्यादा विश्व नेता और दस अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख शामिल थे। इस मौके पर पुतिन और मोदी की मुलाकात ने सबका ध्यान खींचा, खासकर जब दोनों ने पुतिन की बख्तरबंद औरस लिमो में करीब एक घंटे तक बातचीत की।

क्यों खास थी यह मुलाकात?
राष्ट्रपति पुतिन ने मोदी का इंतजार करीब 10 मिनट तक किया, फिर दोनों नेता लिमो में सवार हुए। मुलाकात के लिए जगह तक पहुंचने में 15 मिनट लगे, लेकिन दोनों ने गाड़ी में ही 45 मिनट और बिताए, क्योंकि उनकी बातचीत इतनी अहम थी कि उसे बीच में रोकना उन्हें मुनासिब नहीं लगा।

Source of News:- jagran.com

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया, “दोनों नेता गाड़ी में इतने सहज थे कि उन्होंने बातचीत को होटल पहुंचने के बाद भी जारी रखा गया।”

Related Posts

लाल किले के पास से हीरे जड़ा एक करोड़ का कलश हुआ था चोरी, हापुड़ से पकड़ा गया शातिर, तस्वीर आई सामने

दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले के पास सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया था. रेड फोर्ट के सामने हो रहे जैन समाज के कार्यक्रम से एक करोड़ का…

दिल्ली में बच्चा चोरी करके बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार, 6 बच्चे बरामद किए गए

दिल्ली में बच्चा चोर गैंग से जुड़े 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से 6 बच्चे भी बरामद किए गए हैं। ये गैंग बच्चों को चोरी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *