
Arvind Rajbhar on Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से देश में अगल ही माहौल है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले बिहार और फिर मन की बात कार्यक्रम में निर्दोष टूरिस्टों को मौत के घाट उतारने वाले आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। अब इस पर अरविंद राजभर का बयान सामने आया है।
वसीम अहमद, बस्ती: उत्तर प्रदेश समेत देशभर में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष टूरिस्टों को लेकर गम और गुस्सा है। इस मामले में भारत सरकार का आक्रामक रुख दिख रहा है। मामले में आतंक समर्थित देश पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं। भारत सरकार ने सिंधु जल समझौते को रद्द कर अपना रुख साफ किया है। अब इस मामले पर बस्ती पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा।बस्ती पहुंचे अरविंद राजभर ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान सपा एक ऐसी पार्टी है जो हर मामलों मे नुस्ख निकलने में लगी रहती है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर उन्होंने जमकर हमला बोला। उन्होंने ने कहा कि अखिलेश यादव हमेशा आपदा में अवसर खोजते रहते है। पूरे देश में इकलौती सपा है जो हर एक में नुक्स निकालने का काम करती है। साथ ही, उन्होंने आतंक की समस्या की जड़ पीओके को भारत में मिलाने का यह सही समय करार दिया।
सरकार के साथ पूरा देश
अरविंद राजभर ने कहा कि आज पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है। वहीं, अखिलेश यादव अलग ही राग अनाप रहे हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। दरअसल, अरविंद राजभर ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी पर दिए बयान पर हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार पानी रोक रही है। मै तो यह कहूंगा कि इतना पानी पाकिस्तान की तरफ छोड़ दिया जाए कि पूरा पाक पानी-पानी हो जाये। बम और मिसाइल चलाने की आवश्यकता ही न पड़े।
SOURCE OF NEWS-NAVBHARAT TIMES
सुरक्षा में चूक न होने का दावा
आंतकी हमले पर अरविंद राजभर ने कहा कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। आतंकी का कोई धर्म नहीं होता। इसलिए पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है। हमारी सरकार आतंकी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई कर रही है। पाकिस्तान के न्यूक्लियर बम के गीदड़ भभकियों से हम डरने वाले नहीं है। सरकार के स्तर पर लिए जा रहे निर्णय पर पूरा देश एकजुट है।
पीओके को मिलाने का सही समय
सुभसपा नेता ने कहा कि सरकार ने पूरी योजना बना ली है और जो बार-बार पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कड़ी कार्रवाई पर हाथ जोड़ कर खड़ा हो जाता है, अबकी बार उसका हाथ काट लेने का काम किया जाएगा। अब समय आ गया है कि पीओके को भारत में मिला लिया जाए क्योंकि यही पूरी समस्या की जड़ है।
अरविंद राजभर ने कहा कि आतंक की समस्या वाले जड़ को काटने का समय आ गया है। इस समस्याओं को जड़ से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है। देश का हर युवा और जनता सरकार के साथ खड़ी है। इसलिए अब समय आ गया है कि इस समस्या को उखाड़ कर फेंक दिया जाए।