
जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। हवाई अड्डे के ईमेल पर धमकी भरा संदेश मिलने के बाद पुलिस सीआईएसएफ और बम निरोधक दस्ते ने तत्काल घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है और अधिकारियों का मानना है कि यह झूठी धमकी हो सकती है।
आईएएनएस, जयपुर। शनिवार को जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को बम की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं।
दरअसल, हवाई अड्डे के आधिकारिक ईमेल पर एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया था कि हवाई अड्डे और सीएमओ को एक से दो घंटे के भीतर उड़ा दिया जाएगा।
धमकी के तुरंत बाद अलर्ट मोड पर आई पुलिस
धमकी भरे ईमेल के सामने आने के बाद पुलिस, सीआईएसएफ, बम निरोधक दस्ते, तोड़फोड़ निरोधक इकाइयों, अग्निशमन दल और नागरिक सुरक्षा दलों सहित कई एजेंसियों ने तुरंत दोनों जगहों की घेराबंदी की और गहन तलाशी ली।
इसके अलावा हवाई अड्डे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के साथ खोजी कुत्तों को तैनात किया गया। अभी तक की जानकारी के अनुसार, किसी भी प्रकार के किसी संदिग्ध वस्तु या फिर विस्फोटक के प्राप्त होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि संभवतः यह एक झूठी धमकी थी।
पहले भी मिलीं कई फर्जी धमकियां
बता दें कि इससे पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, जिसमें स्कूलों, अदालतों, मेट्रो स्टेशनों, अस्पतालों, स्टेडियमों और सरकारी कार्यालयों जैसे सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात कही गई थी।
बता दें कि इससे पहले हाल के दिनों में जयपुर के विद्याधर नगर के एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद विद्यालय को खाली कराया गया।
source of jagran
फैमिली कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी
इससे पहले जयपुर मेट्रो कोर्ट और फैमली कोर्ट को भी एक धमकी भरा मेल मिला था। इस मेल के बाद परिसर को खाली कराया गया और फिर करीब 4 घंटे तक सघन तलाशी ली गई।
वहीं, जयपुर मेट्रो कोर्ट में लगभग एक घंटे की तलाशी के बाद परिसर को सुरक्षित घोषित कर दिया गया। 13 मई, 12 मई और 8 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी। 9 मई को जयपुर मेट्रो को बम की धमकी मिली थी।