15 अगस्त पर इन मेट्रो स्टेशनों के एंट्री-एग्जिट पर रहेगी पाबंदी, सफर पर निकलने से पहले जान लें जरूरी बात

Metro Restrictions On 15 August: स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में मेट्रो यात्रियों को कुछ स्टेशनों पर कुछ पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए सफर से पहले रूट के बारे में पता कर लें पूरी जानकारी.

कल देश में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस दिन देश के तमाम लोगों में देशभक्ति का रंग साफ दिखाई देता है. जगह-जगह कार्यक्रम, झंडारोहण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होती हैं. लाल किले से प्रधानमंत्री का संबोधन और तिरंगा फहराते देखना लोगों के लिए गर्व का पल होता है.

श की राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त के दिन सुरक्षा के इंतज़ाम बेहद कड़े होते हैं. खासतौर लाल किला और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी जाती है. भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा जांच में तेजी लाने के लिए कई ट्रैफिक रूट बदले जाते हैं.

इस दिन मेट्रो की सर्विसेज पर भी इसका असर देखने को मिलता है. हर साल की तरह इस साल दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी DMRC की ओर से 15 अगस्त को कुछ स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद रखने का फैसला लिया गया है.

सुरक्षा को मजबूत करने के लिए और भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए यह फैसला लिया जाता है. जो कोई भी 15 अगस्त को मेट्रो से ट्रैवल करता है. उसको सफर से पहले अपने रूट की पूरी जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए ताकि एकदम वक्त पर परेशामी न हो.

आपको बता दें 15 अगस्त के दिन लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट और ITO जैसे मेट्रो स्टेशनों पर सिर्फ चुनिंदा गेट खुले रहेंगे. बाकी गेट बंद रहेंगे ताकि लोगों की आवाजाही को आसानी से मॉनिटर किया जा सके. इस दिन सिक्योरिटी भी नार्मल दिनों से अधिक कड़ी होगी.

DMRC ने यात्रियों के लिए एडवायजरी जारी की है कि अगर 15 अगस्त को मेट्रो से यात्रा करनी हो तो कम से कम 30 मिनट पहले निकलें. इस दिन सुबह मेट्रो सेवाएं 4 बजे से शुरू होंगी. ताकि कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग समय से पहुंच सकें.

Source of News:- abplive.com

स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते समय सुरक्षा जरूरी है. अगर आप 15 अगस्त को मेट्रो से सफर करने वाले हैं. तो पहले से प्लानिंग करके समय से निकलें और DMRC के निर्देशों का पालन करें. इससे आपका सफर सुरक्षित होगा और आप आराम से पहुंच जाएंगे.


Related Posts

Delhi Ka AQI: दिल्ली से लेकर नोएडा तक, इन इलाकों में गंभीर हैं हालात, जानें अपने यहां की हवा के हालात

Delhi-NCR AQI: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बाद हवा की हालत खराब है. आइए हम आपको दिल्ली और नोएडा के विभिन्न इलाकों के AQI के बारे में जानकारी देते हैं. राष्ट्रीय…

आसान नहीं असरानी होना: दिग्गज कलाकार की अंतिम विदाई पर मैनेजर बाबू भाई ने बताई भावुक बात; अन्नू कपूर ने कहा…

दिग्गज कलाकार गोवर्धन असरानी ने 84 साल की आयु में अंतिम सांस ली। उनके निधन से फिल्म और कला जगत मायूस है। तमाम साथी कलाकारों ने अपने तरीके से असरानी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *