
फेस्टिवल के लिए रेलवे स्टेशनों पर भीड़ भाड़ शुरू हो गयी है. पर इस बार भारतीय रेलवे ने स्टेशनों पर खास इंतजार किए हैं, जिससे ट्रेनों का इंतजार खलेगा नहीं. जानिए-
नई दिल्ली. इस बार रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का इंतजार नहीं खलेगा. ट्रेन भले ही चाहे जितना विलंब से आए, वहां बैठे बैठे ऊबेंगे नहीं. भारतीय रेलवे ने स्टेशनों पर इस बार खास व्यवस्था की है. उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के कदम मजबूत किए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. छठ महोत्सव के करीब आते ही बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग गांव घर जा रहे हैं, जिससे शहर के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ हो गई है.
अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली, आनंद विहार, सराय रोहिल्ला और शकूर बस्ती स्टेशनों पर यात्रियों के रुकने के लिए होल्डिंग एरिया तैयार किए जा रहे हैं. इन राज्यों के लिए जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें इन्हीं स्टेशनों से शुरू होती हैं, इसलिए होल्डिंग एरिया यहीं बनाए जा रहे हैं.
इन होल्डिंग एरिया में एलसीडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिन पर छठ के गाने चलेंगे ताकि लंबे समय तक इंतजार करने वाले लोग उबे नहीं. स्टेशनों के बाहर इन एरिया में ट्रेनों की जानकारी भी दी जाएगी. सुरक्षा के लिए व्यस्त स्टेशनों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. हर कैमरे पर 24 घंटे कर्मचारी नजर रखेंगे.
Source of News:- news18.com
बेहतर टिकट व्यवस्था के लिए दिल्ली डिवीजन के हर स्टेशन पर कम से कम 5-6 अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाए जाएंगे, क्योंकि इस बार पिछली बार की तुलना में अधिक भीड़ की उम्मीद है. इससे टिकट काउंटर के पास लंबी कतारें और भीड़ कम होगी, इससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा कई जगहों पर अतिरिक्त ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगेंगी, ताकि यात्री डिजिटल और सेल्फ-सर्विस का इस्तेमाल करें और बेहतर टिकटिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके. इन मशीनों के आसपास कुछ लोगों को तैनात करेंगे जो तकनीक से अनजान लोगों की मदद करेंगे. लोगों को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे खास इंतजाम कर रहा है.