
नोएडा के सलारपुर में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में ट्रक पर त्रिपाल ठीक करते समय चालक नासिर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसका सिर धड़ से अलग होकर नीचे गिर गया जबकि बाकी शरीर ट्रक पर ही रह गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
नोएडा। सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सलारपुर में शुक्रवार रात ट्रक पर त्रिपाल ठीक करने के ऊपर चढ़ा चालक एकाएक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।
उसका सिर धड़ से अलग होकर नीचे सड़क पर गिर पड़ा जबकि बाकी शरीर ट्रक की छत पर ही रह गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक राजस्थान तिजारा के ढाकपारी गांव का नासिर ट्रक चलाता था। वह ट्रक में सामान लेकर शुक्रवार को नोएडा सेक्टर 85 के सलारपुर गांव में आया था। सामान उतारने के बाद ट्रक की त्रिपाल ढीली दिखी तो वह छत पर चढ़ गया।
इसी बीच हाईटेंशन का तार उसकी गर्दन से छू गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करंट लगने से शरीर से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते नासिर के शरीर का ऊपरी हिस्सा धड़ से अलग होकर नीचे आ गिरा और बाकी शरीर ट्रक की छत पर ही रह गया।
source of jagran
हादसा होने पर मौके पर लोग एकत्रित हो गए, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम को भेजा।
एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक चालक को हाईटेंशन की जानकारी नहीं हो सकी। वह लाइन की चपेट में आ गया। फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराये गए और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।