UP: मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान को बर्बरता से पीटा; पुलिस ने छह को किया गिरफ्तार

मेरठ में ड्यूटी पर जा रहे एक सेना के जवान पर टोल प्लाजा कर्मचारियों ने जमकर पिटाई की। पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में ड्यूटी पर जा रहे एक सेना के जवान पर टोल प्लाजा कर्मचारियों ने कथित तौर पर हमला किया। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना रविवार को सरूरपुर इलाके के भूनी टोल प्लाजा पर हुई, जब गोटका गांव का रहने वाला कपिल छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहा था। टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार में उसकी कार फंस गई थी। कपिल ने टोल प्लाजा कर्मचारियों से वाहनों को जल्दी हटाने का आग्रह किया, जिससे विवाद हो गया।

अधिकारी ने बताया कि जब बहस बढ़ गई, तो टोल प्लाजा कर्मचारियों ने कपिल की पिटाई कर दी। पुलिस ने जवान के परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

जानें क्या है पूरा मामला
मेरठ-करनाल हाईवे पर भूनी टोल के कर्मचारियों ने रविवार रात गांव गोटका निवासी सेना के जवान कपिल पर हमला कर दिया। बचाव करने पर उसके चचेरे भाई शिवम को भी आरोपियों ने पीटा। इससे दोनों भाई घायल हो गए। ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया तो आरोपी भाग गए। घायल जवान के पिता कृष्णपाल की ओर से सरूरपुर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद श्रीनगर से छुट्टी पर आया था जवान
राजपूत बटालियन का जवान कांस्टेबल गोटका निवासी कपिल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान श्रीनगर में तैनात थे। कांवड़ यात्रा के दौरान वह छुट्टी पर आया था। कपिल ने बताया कि सोमवार को उसे श्रीनगर में ड्यूटी पर अपनी बटालियन में आमद करानी है। उसकी सोमवार सुबह पांच बजे दिल्ली से फ्लाइट थी। रविवार की रात 9 बजे उसका चचेरा भाई शिवम कार से उसे दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह भूनी टोल पर पहुंचे तो कार को टोल से निकलने के लिए कपिल ने कर्मचारियों को अपना आईडी कार्ड दिखाया और अवकाश पत्र भी दिखाया। यह भी बताया कि उनका गांव गोटका टोल पर छूट वाले गांवों की श्रेणी में है।

कार से एयरपोर्ट छोड़ने जा रहा था भाई
आरोप है कि इसके बावजूद टोल कर्मचारियों ने उनका आईडी कार्ड व मोबाइल फोन छीन लिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने हमला कर दिया। कपिल वर्दी में नहीं थे। आरोपियों ने मारपीट कर उसके कपड़े भी फाड़ दिए। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। दोनों भाइयों ने किसी तरह जान बचाई।

सूचना पुलिस व ग्रामीणों को दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ व पुलिस को देखकर आरोपी भाग गए। जबकि सेना के जवान व उसके चचेरे भाई के साथ मारपीट की घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया। एसओ अजय शुक्ला ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया।

source of news:- amarujala.com

ग्रामीणों ने टोलकर्मी को पीटा
आरोपियों के दुस्साहस से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने हमलावरों को तलाश किया, इस दौरान बागपत निवासी टोलकर्मी अंकित को जमकर पीटा। उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर किया गया। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Related Posts

अपनी मर्यादा में रहकर… राहुल-अखिलेश को किस बात पर उमा भारती ने रगड़ दिया

Uma Bharti News: भाजपा नेता उमा भारती ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार है. लेकिन मर्यादा…

Bird Flu Alert: यूपी में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी, सीएम ने दिए विशेष निगरानी के आदेश

उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। रामपुर के एक पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों में बर्ड फ्लू…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *