UP: फ्रीजर में बेटे के शव को दुलारते रहे पिता… यह देख हर कोई रो पड़ा, ‘लाल’ की मौत से कई घंटे बेखबर रही मां

पिता शिवजी अस्पताल पहुंचे तो कहने लगे कि सनबीम स्कूल में मेरा बेटा पढ़ता है। वहां से उन्हें फोन आया है कि उनका बेटा घायल है। वह कहां है। शिवजी के साथ शहर के ही निवासी उमाशंकर वर्मा और कुछ लोग भी थे, जो बार-बार एक ही सवाल कर रहे थे, आदित्य कहां है।

शिवजी अस्पताल पहुंचे तो कहने लगे कि सनबीम स्कूल में मेरा बेटा पढ़ता है। वहां से उन्हें फोन आया है कि उनका बेटा घायल है। वह कहां है। शिवजी के साथ शहर के ही निवासी उमाशंकर वर्मा और कुछ लोग भी थे, जो बार-बार एक ही सवाल कर रहे थे, आदित्य कहां है। वे पुलिसकर्मियों के पास पहुंचे, फिर इमरजेंसी कक्ष में गए। वहां सनबीम स्कूल की एक महिला अध्यापक थी, उन्होंने आदित्य के बारे में पूछा तो वह भावुक वहां से चली गईं। यहां उन्हें बेटे के मौत की खबर मिली। इसके बाद वह शव दिखाने की मांग करने लगे और देरी होने पर स्कूल प्रशासन पर मामले को दबाने और छिपाने का आरोप लगाते रहे।

इस दौरान शिवजी एकदम शांत रहे। वह कुछ भी समझ नहीं पा रहे थे। उनकी आंखों से तो आंसू तक नहीं निकल रहे थे। वह एक ही रट लगाए हुए थे शव दिखना है। काफी देर बाद शव दिखाया गया तो वह रोने की बजाय अपने मृत बेटे के सिर पर हाथ फेरकर दुलारते नजर आए। यह देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। यही स्थिति उनकी कोतवाली से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक रही।

उधर, बेटे के पढ़ने के लिए भेजने के पहले खाना बनाने वाली मां गुड़िया भी घटना से दोपहर बाद तक बेखबर रहीं। मौत की खबर जैसे ही मिली वे बदहवास हो गईं। घटना की जानकारी होने पर रेवतीपुर स्थित ननिहाल में भी कोहराम मच गया, जो जहां से इस घटना की जानकारी पाया वह भागता हुआ पहुंचा। शाम को दो डॉक्टरों के पैनल ने आदित्य के शव का पोस्टमार्टम किया।

25 किमी दूर पढ़ने आता था आदित्य

आदित्य वर्मा दो भाइयों में सबसे छोटा था। पिता शिवजी के मुताबिक दोनों बेटे पढ़ने में अच्छे थे। बड़ा बेटा दूसरे कान्वेंट विद्यालय में 12वीं का छात्र है। आदित्य दो साल से सनबीम स्कूल महराजगंज में पढ़ रहा था। वह रोजाना घर से 25 किमी दूर स्कूल बस से आता-जाता था। रोजाना की भांति आज भी स्कूूल गया था।

क्लास रूम तक भागते हुए पहुंचा आदित्य, सहम उठे छात्र
सनबीम स्कूल में हुए खूनी खेल को लेकर हड़कंप मच गया था। क्लास में मौजूद छात्र-छात्राएं सहम उठे थे। कुछ तो रोने लगे थे। घटना क्लास रूम से 20 मीटर दूर पर शौचालय में हुई। करीब 2-3 मिनट के अंदर हुए यह सब को देख हड़कंप मच गया। एक-एक बाद घायलों को देख सहपाठी भी सहम उठे थे। बताते हैं कि खून से लथपथ आदित्य क्लास रूम की तरफ आया था, जिसे देख शिक्षक गोद में लिए और गाड़ी से अस्पताल भी भागे, लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते देर हो गई थी।

घटना के बाद स्कूल प्रशासन के हाथ-पांव फूले
घटना के बाद स्कूल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे। आनन-फानन में स्कूल स्कूल में छुट्टी कर दी गई। इसका मेसेज भी स्कूल के ग्रुप में भेज दिया गया, जिसके बाद अभिभावकों में हड़कंप मच गया। वह अपने बच्चों को लेकर चिंतित रहे और कई तो स्कूल पहुंच गए। हालांकि स्कूल प्रशासन से मिली सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मौजूद कुछ छात्रों और शिक्षकों का बयान दर्ज किया। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी खंगाला। जहां से अहम सुराग मिला है।

विवाद की वजह स्पष्ट नहीं
पुलिस ने बताया कि छात्रों में विवाद क्यों हुआ? यह अभी स्पष्ट नहीं है। दो दिन की छुट्टी के बाद स्कूल खुला था। शौचालय में दोनों गुटों में झड़प हुई। ऐसे में इस बात की आशंका है कि आरोपी छात्र पहले से साजिश रच कर आया था। फिलहाल, वारदात के बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गई है। घायल छात्रों के परिजन हॉस्पिटल पहुंच गए हैं। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

शौचालय से लड़खड़ाते निकला खून से लथपथ आदित्य
कोतवाली पुलिस ने स्कूल से सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक, चाकू मारे जाने के बाद खून से लथपथ आदित्य शौचालय से बाहर निकल अपनी कक्षा की ओर लड़खड़ाते हुए जाते दिख रहा है।

इस बीच एक शिक्षिका कक्षा से निकलती है और आदित्य का सिर अपनी गोद में रख लेती है। शौचालय में हुई चाकूबाजी में यूसुफपुर निवासी नमन जायसवाल (14), गाजीपुर घाट निवासी अभिनव तिवारी (15) और आरोपी छात्र घायल हुए हैं। घायल आदित्य, नमन और आरोपी छात्र को करीब 10 बजे मेडिकल कॉलेज स्थित जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने आदित्य वर्मा को मृत घोषित कर दिया।

तीसरी मंजिल पर शौचालय में हुई वारदात
यूसुफपुर कटरा निवासी सराफा व्यवसायी शिवजी वर्मा ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उनका छोटा बेटा आदित्य वर्मा (15) सनबीम स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ता था। स्कूल की तरफ से ही बेटे को चाकू मारे जाने की सूचना दी गई थी।

स्कूल स्टाफ की तरफ से बताया गया था कि तीसरी मंजिल पर कक्षा नौ और दस की कक्षाएं चलती हैं। सुबह करीब 9:30 बजे तीसरे पीरियड की घंटी बजने पर कुछ छात्र शौचालय गए थे। कक्षा से करीब 20 मीटर दूर शौचालय है। शौचालय में छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। आरोप है कि आरोपी कक्षा नौ के छात्र ने आदित्य वर्मा के सिर और सीने पर चाकू से वार कर घायल कर दिया।

source of news:- amarujala.com

पहले से ही थी तनातनी, 15 अगस्त को भी हुई थी कहासुनी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि घायल नमन का आरोपी छात्र से किसी बात पर करीब एक सप्ताह पहले विवाद हुआ था। इस पर आदित्य और आरोपी छात्र के साथ कहासुनी हुई थी। बताया जा रहा कि 15 अगस्त को भी स्कूल के बाहर आरोपी छात्र से विवाद हुआ था।

Related Posts

अपनी मर्यादा में रहकर… राहुल-अखिलेश को किस बात पर उमा भारती ने रगड़ दिया

Uma Bharti News: भाजपा नेता उमा भारती ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार है. लेकिन मर्यादा…

UP: मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान को बर्बरता से पीटा; पुलिस ने छह को किया गिरफ्तार

मेरठ में ड्यूटी पर जा रहे एक सेना के जवान पर टोल प्लाजा कर्मचारियों ने जमकर पिटाई की। पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *