Kanpur News: गंगा बैराज हादसे में मारी गई छात्रा के परिजनों ने स्टंटबाज की बाइक पर लिखी आईडी से यह क्रूर पोस्ट पकड़ी कि लड़कियों को तो मार दिया तुमने, जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने आरोपी के पीजीआई में भर्ती होने की जानकारी देने के बावजूद कोई सहयोग नहीं किया।
कानपुर में गंगाबैराज घूमने जाने के लिए परिजनों ने छात्रा भाविका गुप्ता को मना किया था, लेकिन वह सहेली नेहा के साथ जल्दी ही घूमकर आने की बात बोलकर निकल गई। इसके बाद स्टंटबाजों की लापरवाही का शिकार हो गई। परिजनों ने जब स्टंटबाज ब्रजेश निषाद की बाइक पर लिखी इंस्टाग्राम आईडी को सर्च किया, तो उसमें बैराज पर हुए हादसे से संबंधित एक पोस्ट मिली।
पोस्ट में लिखा था कि एक्सीडेंट हुआ है गंगाबैराज पर, जिंदा हो या निपट गए…लड़कियों को तो मार दिया तुमने। इस पोस्ट पर एक ने रिप्लाई दिया कि यही बृजेश निषाद ने उड़ाया है, अपनी बाइक से…। इसी तरह कई अन्य लोगों के कमेंट भी मिले। परिजनों ने इस पोस्ट और बाइक पर लिखी इंस्टाग्राम आईडी के आधार पर ही बृजेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस बोली- स्टंटबाज पीजीआई में भर्ती
भाविका के बड़े भाई सोहेल ने बताया कि जब उन लोगों ने नवाबगंज पुलिस से हादसे की जानकारी ली तो बताया गया कि हादसे में एक स्टंटबाज भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने उन्हें बताया कि गंभीर रूप से घायल एक स्टंटबाज को पीजीआई अस्पताल रेफर किया गया है। आरोप है कि उसके बारे में जानकारी करने पर पुलिस ने उनका कोई सहयोग नहीं किया।
घटनास्थल के पास एक भी कैमरा नहीं
हादसा मेघनीपुरवा गांव के सामने हुआ था। वहां रात के वक्त प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है। दो मैगी की दुकानें भी रात 9:30 बजे बंद हो जाती हैं। घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर गंगाबैराज चौकी है लेकिन वहां आसपास कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। परिजनों को कहना है कि स्टंटबाजों के कारण छात्रा की जान चली गई। वह लोग अंतिम संस्कार के बाद खुद फुटेज एकत्र कर आरोपियों पर कार्रवाई कराएंगे।
बाइकर्स ने 110 की रफ्तार में लगाई रेस
गंगाबैराज पर 110 की रफ्तार में स्पोर्ट्स बाइक से रेस लगा रहे बाइकर्स ने स्कूटी सवार दो सहेलियों को उड़ा दिया। हादसे में शुक्लागंज निवासी बीए की छात्रा भाविका गुप्ता (23) की मौत हो गई। उसकी 22 वर्षीय सहेली नेहा मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, हादसे के बाद स्टंटबाज क्षतिग्रस्त अपनी बाइक मौके पर छोड़कर भाग निकले। छात्रा के पिता की तहरीर पर नवाबगंज थाना पुलिस ने बाइक चालक बृजेश के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाते वक्त किसी की मौत का कारण बन जाने आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
कम चहलपहल देख वापसी का फैसला लिया
उन्नाव, शुक्लागंज के सर्वोदयनगर निवासी होटल लैंडमार्क में शेफ मनीष गुप्ता की बेटी एनसीसी कैडेट भाविका डीएवी डिग्री कॉलेज में बीए थर्ड इयर की छात्रा थी। परिवार में मां कंचन, बड़ा भाई प्राइवेटकर्मी सोहेल है। चकेरी, सनिगवां निवासी चचेरे भाई अंकित ने पुलिस को बताया कि गुरुवार देर शाम करीब 7:30 बजे भाविका शुक्लागंज के ऋषिनगर निवासी अपनी सहेली नेहा मिश्रा के साथ स्कूटी से गंगा बैराज घूमने जा रही थी। बैराज पहुंचने से करीब 500 मीटर पहले उन्होंने कम चहलपहल देख वापसी का फैसला लिया और मेघनीपुरवा गांव से यू-टर्न की कोशिश की।
50 मीटर तक घिसटते चले गए वाहन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी बीच बिठूर की ओर से 110 की रफ्तार में रेस करती आ रहीं दो स्पोर्ट्स बाइकों पर सवार चार युवकों में से एक बाइक छात्राओं की स्कूटी में जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क पर करीब 50 मीटर तक घिसटते चले गए। दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दूसरी बाइक से आ रहे स्टंटबाजों ने अपने घायल साथियों को बाइक पर बैठाया और भाग निकले। हादसे के दौरान पास से गुजर रहे एक अधिवक्ता ने पुलिस को सूचना दी। दोनों घायल छात्राओं को हैलट अस्पताल भेजा गया, जहां देर रात भाविका की मौत हो गई। नेहा के परिजन उसे लेकर सिविल लाइंस स्थित निजी अस्पताल ले गए।
Source of News:- amarujala.com
सड़क पर खून के छींटे और जूते-चप्पल
वहीं, एक स्टंटबाज की भी हालत नाजुक बताई गई है। परिजन घटना स्थल पर पहुंचे, तो एक स्टंटबाज की बाइक पर उनकी इंस्टाग्राम आईडी brijesh_nishad_r155m लिखी पड़ी थी। यह बाइक किसी मो. फैसल की बताई जा रही है। नवाबगंज इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दें कि दोनों वाहनों में टक्कर इतनी तेज थी कि सड़क पर रगड़ के निशान दूर तक पड़ गए। वाहनों के परखच्चे उड़ गए। सड़क पर जगह-जगह वाहनों के अवशेष पड़े नजर आए। सड़क पर खून के छींटे पड़े मिले। छात्राओं के जूते-चप्पल मौके पर ही पड़े रह गए। वहीं, पास ही स्थित मैगी दुकानदार भी अपनी दुकानें बंद भाग निकल गए। शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंची नवाबगंज थाना पुलिस ने लोगों से पूछताछ की।






