UP: बहनों से दरिंदगी… नाबालिग बेटे को न हुई बर्दाश्त, बाप का तलवार से कत्ल; बेटियों की कहानी सुन पुलिस हैरान

मथुरा के कोसीकलां में नाबालिग बेटे ने पिता को तलवार से काट डाला। आरोप है कि बाप करीब छह साल से बेटियों के साथ हैवानियत कर रहा था। इस बात पर नाबालिग बेटे से विवाद हुआ था।

राजस्थान के भरतपुर के डीग कस्बे में पिता करीब छह साल से दो नाबालिग बेटियों के साथ ही हैवानियत कर रहा था। बहनों ने अपने नाबालिग भाई को पिता की हरकतों के बारे में बताया तो वह बहनों को 11 अक्तूबर को भरतपुर के डीग कस्बे से अपने ताऊ के यहां मथुरा के कोसीकलां में ले आया।

रविवार को पिता यहां भी पहुंच गया और बेटियों को जबरन अपने साथ ले जाने लगा। इसी पर विवाद में बेटे ने अपने ताऊ के बेटे के साथ मिलकर तलवार से वार करके पिता की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस के सामने भी सच्चाई बयां कर दीं। पुलिस ने दोनों बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।

डीग कस्बे के एक गांव में रहने वाले 55 साल के किसान की पत्नी की मौत हो चुकी है। उसकी 15 और 13 साल की दो बेटियां और 16 साल का बेटा है। पिता ने बेटियों से दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि करीब तीन माह पहले बहनों ने अपने भाई को पिता की हरकतों के बारे में बताया तो वह आग बबूला हो गया।
उसका पिता से झगड़ा हुआ था। दिवाली से पहले वह दोनों बहनों के साथ कोसीकलां के इस्लामपुर इलाके में रहने वाले ताऊ के घर आ गया। यहां बहनों ने अपनी बुआ को पिता के छह साल से शारीरिक शोषण किए जाने की बात बताई। इस पर बुआ ने अपने बड़े भाई को जानकारी दी।

जबरन बेटियों को साथ ले जा रहा था पिता
लड़कियों के पिता को बुआ ने पुलिस कार्रवाई की बात की तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। रविवार को पिता कोसीकलां आया और दोपहर करीब डेढ़ बजे दोनों बेटियों को साथ ले जाने लगा। इसका बेटे और ताऊ के बेटे ने विरोध किया। दोनों में मारपीट हो गई।

इस पर बेटे ने तयेरे भाई के साथ तलवार और तमंचे की बट से प्रहार करके पिता की हत्या कर दी। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तलवार व तमंचा बरामद कर लिए हैं।

दो माह पहले पिता पर किया था जानलेवा हमला
पुलिस ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। वह बहन-भाइयों से आए दिन मारपीट करता था। बहनों के साथ घिनौनी हरकत करने की जानकारी भी उसे हो गई थी। यही कारण था कि दो माह पहले भी बेटे ने पिता पर कातिलाना हमला किया था, लेकिन पिता बाल-बाल बच गया था।

डीग के सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं दोनों लड़कियां
इसके बाद पिता ने बेटे के खिलाफ डीग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों लड़कियां डीग के सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं। पुलिस ने बताया कि आरोप यह भी है कि करीब एक साल पहले किसान ने विगत वर्ष बीमा का लाभ लेने के लिए अपनी पत्नी की भी हत्या कर दी थी, जिसके बाद से घर में तनाव का माहौल बना हुआ था।

Source of News:- amarujala.com


पिता कई साल से बेटियों के साथ घिनौनी हरकत कर रहा था। लड़कियों से पूछताछ में यह बातें साफ हुई हैं। कई साल तक दोनों लड़कियां यह सब सहती रहीं। घटना में शामिल दोनों बाल अपचारी हैं । उन्होंने भी पिता की हरकतों से परेशान होकर हत्या की बात कही है। कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts

लखनऊ में ‘जोड़े साहिब’ यात्रा में बोले CM योगी- जहां गुरु के चरण पड़े, वह स्थान रामराज्य की तरह

लखनऊ में ‘चरण सुहावे गुरु चरण यात्रा’ का भव्य स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरु परंपरा ने भारत को त्याग और बलिदान का संदेश दिया है। उन्होंने…

राम मंदिर पर जल्द लहराएगा ध्वज, प्राण प्रतिष्ठ की तरह होगा भव्य कार्यक्रम, पीएम मोदी करेंगे स्थापना

CM Yogi PM Modi Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *