UP: ‘इसी हाथ से तूने मेरी बहन को छुआ…’, इतना कह काट डाला, फिर डांस कर किया ये काम; ऋषिकेश मर्डर में कबूलनामा

यूपी के कानपुर में हुए कार चालक ऋषिकेश की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस के सामने रूह कंपाने वाले राज खोले हैं। आरोपियों ने बताया कि कैमरों को चकमा देने के लिए बिना नंबर के ई-रिक्शे से शव को गंगा तक ले गए थे। हत्यारोपी पवन ने ई-रिक्शे का जुगाड़ किया था।

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कार चालक ऋषिकेश हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। साथ ही यह भी बताया कि कार चालक की हत्या के बाद उन्होंने कैसे धड़ को ठिकाने लगाया। उधर, पुलिस अभी फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

कानपुर की चकेरी पुलिस ने कार चालक ऋषिकेश की हत्या करने वाले दोस्त शिवकटरा निवासी मोगली उर्फ प्रिंस, निखिल, आकाश और रिशू वर्मा को सोमवार को काकोरी के जंगल से गिरफ्तार कर लिया। हत्याकांड को अंजाम देने वाले चार आरोपी अभी फरार हैं।

बहन को छूने वाला हाथ काटकर नाचा था आरोपी
आरोपियों के मुताबिक, पहले ऋषिकेश को कपड़े उतारकर पीटा था। वह देख लेने की धमकी देने लगा तो मुख्य आरोपी पवन ने कहा कि तेरी वजह से लोग मेरी बहन पर कमेंट करते हैं। तेरी हिम्मत कैसे हुई उसे छूने की। इसी हाथ से तूने मेरी बहन को छुआ था… और इतना कहकर उसने ऋषिकेश का हाथ काट दिया। उसे तड़पता देखकर मुख्य आरोपी ने जमकर शराब भी पी और नाचा। इस दौरान वीडियो भी बनाया।

कैमरों को चकमा देने के लिए बिना नंबर के ई-रिक्शे से ले गए थे शव
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पुलिस और ऑपरेशन त्रिनेत्र की नजरों से बचने के लिए हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए बिना नंबर के ई-रिक्शे का इस्तेमाल किया था जिसे पवन लेकर आया था।

बताया कि शव को जिन बोरियों में भरकर गंगा में फेंका गया उसे डॉनी लाया था। आरोपियों ने आगे बताया कि वह लाल बंगला, केडीए कॉलोनी की अंदरूनी गलियों से होते हुए जाजमऊ गंगापुल गए थे जहां अंधेरे का फायदा उठाकर सिर और धड़ वाली बोरियों को पुल से नीचे फेंक दिया था।

आरोपियों ने पिटाई से लेकर गर्दन काटने तक का वीडियो बनाया
पिटाई से लेकर गर्दन काटने तक का वीडियो बॉबी ने हंसते हुए बनाया था। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपियों ने चार अन्य साथियों संग मिलकर हत्या की है। आरोपियों का कहना था कि ऋषिकेश ने दोस्ती में दगाबाजी की थी।

फरार आरोपियों की तलाश
आरोपियों में शामिल एक जिलाबदर शातिर की बहन से उसके प्रेम संबंध थे। इसी कारण हत्या की गई। फरार सगे भाई पवन मल्लाह, उसका छोटा भाई बॉबी मल्लाह, सत्यम गौतम व डॉनी की तलाश की जा रही है।

जिलाबदर होने का फायदा उठाकर बनाए प्रेम संबंध
साल 2024 में शिवकटरा निवासी एक महिला के बेटे के पैर में ऋषिकेश और एक अन्य युवक ने गोली मार दी थी। चकेरी थाने में दोनों पर हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। उन्हें जेल भी भेजा गया था। चार से ज्यादा आपराधिक मुकदमे होने पर युवक को छह माह के लिए जिलाबदर किया गया था।

इसी दौरान ऋषिकेश के उसकी बहन से प्रेम संबंध हो गए थे। जिस पर उसने साथियों संग मिलकर हत्या की साजिश रची थी। बीते दिनों पीएसी मोड़ में ताबड़तोड़ फायरिंग कर वह चर्चा में आया था।

यह था पूरा मामला
कानपुर के चकेरी के शिवकटरा हरिजन बस्ती से शुक्रवार रात लापता हुए कार चालक ऋषिकेश (22) की हत्या प्रेमिका के भाई और उसके साथियों ने की थी। पुलिस हिरासत में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया है। कहा कि उसे शराब पार्टी के बहाने घर से बुलाया था।

पैर बांधने के बाद डांस करते-करते चापड़ से मार डाला
इसके बाद काकोरी ले जाकर शराब पार्टी की, जहां उसे निर्वस्त्र कर जमकर पीटा। पैर बांधने के बाद डांस करते करते चापड़ से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। इसका वीडियो भी बनाया। पहचान छिपाने और शव को ठिकाने लगाने के लिए सिर और बिना कपड़ों वाले धड़ को अलग-अलग बोरियों में भरकर जाजमऊ गंगापुल से नीचे फेंक दिया था।

शुक्रवार रात को इलाके के गणेश महोत्सव में जाने की बात कहकर निकले ऋषिकेश के लापता होने पर भाई रवि कुमार ने पवन निषाद, नागा निषाद उर्फ प्रेम, बॉबी निषाद, अरुण निषाद, निखिल और सत्यम समेत 14 अज्ञात पर हत्या की आशंका जता कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी पवन निषाद, बॉबी और मोगली को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

एक आरोपी की बहन के ऋषिकेश के थे प्रेम संबंध
उन लोगों ने हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि उनमें से मुख्य आरोपी की बहन से ऋषिकेश के प्रेम संबंध थे। कई बार साथ में देखने के बाद समझाया भी लेकिन न मानने पर हत्या करने की ठान ली थी। शुक्रवार रात में बहाने से बुलाकर काकोरी ले गए, जहां सभी ने शराब पार्टी की। इस दौरान उसे जबरन निर्वस्त्र किया। विरोध करने पर बेरहमी से पीटा।

Source of News:- amarujala.com

गला और बायां हाथ काट डाला
बॉबी और पवन ने ऋषिकेश की बनियान से ही उसके पैर बांध दिए। फिर उस पर बेल्ट और लात घूंसे बरसाए। वह मदद के लिए चीखता रहा लेकिन आरोपी नहीं रुके। इसके बाद पहले बॉबी और फिर पवन ने बारी-बारी से गला और बायां हाथ काट डाला। वहां मौजूद अन्य साथियों ने इस बर्बरता का वीडियो भी बनाया।

Related Posts

UP Politics: जैसे मेरा साथ दिया, वैसे ही भतीजे का साथ दीजिए… मायावती ने बसपा में कैसे आकाश आनंद का बढ़ा दिया कद, इस चुनौती को कर रही हैं काउंटर

UP Politics: मायावती ने बसपा में भतीजे आकाश आनंद का कद बढ़ाया, पदाधिकारियों से उनका समर्थन करने को कहा. यह कदम चंद्रशेखर आजाद की बढ़ती लोकप्रियता को काउंटर करने के…

Iqra Hasan: ‘मुझे मुल्ली कहा गया, परिवार को भी गाली दी’, सपा सांसद इकरा हसन ने ‘बड़े नेता’ पर लगाया आरोप

Iqra Hasan Video: कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने आरोप लगाया है कि एक ‘बड़े नेता’ ने उन्हें ‘मुल्ली’ और ‘आतंकवादी’ कहकर अपमानित किया और उनके परिवार के लिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *